Home मुंबई बीजेपी की तीसरी लिस्ट में 25 उम्मीदवारों के नामों का एलान

बीजेपी की तीसरी लिस्ट में 25 उम्मीदवारों के नामों का एलान

3
0
  • सावनेर विधानसभा सीट से पार्टी ने आशीष रंजीत देशमुख को उम्मीदवार बनाया गया
  • बोरीवली से संजय उपाध्याय, लातूर विधानसभा सीट से अर्चना शैलेश पाटिल बने उम्मीदवार

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी हो गई है। बीजेपी की तीसरी लिस्ट में 25 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है।
इससे पहले पार्टी ने दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 22 उम्मीदवार के नाम का एलान किया था वहीं, पहली लिस्ट में 99 कैंडिडेट घोषित किए थे। बता दें कि भाजपा ने कुल 146 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है।
किस उम्मीदवार को कहां से मिला टिकट
बात करें तीसरी लिस्ट में सावनेर विधानसभा सीट से पार्टी ने आशीष रंजीत देशमुख को उम्मीदवार बनाया है। नागपुर मध्य सीट से प्रवीण प्रभाकरराव दटके को टिकट मिला है। नागपुर उत्तर (अजा) से मिलिंद पांडुरंग माने को टिकट दिया गया है।
पार्टी ने बोरीवली से संजय उपाध्याय, लातूर विधानसभा सीट से अर्चना शैलेश पाटिल चाकुरकर को टिकट दिया है। गौरतलब है कि इस लिस्ट में चार महिला उम्मीदवारों के नाम हैं।
इन दिग्गज नेताओं को बनाया गया स्टार प्रचारक
हाल ही में पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी। लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। यह सभी नेता विधानसभा चुनाव और नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।