रायपुर। पहल समाज सेवी संस्था ग्राम – भारूवाडीह खुर्द,विकासखंड -तिल्दा, जिला – रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा भारतीय प्रतिष्ठान नई दिल्ली (भारत) के साथ मिलकर जिला रायपुर, ब्लॉक तिल्दा के खरोरा क्षेत्र के 10 पंचायत एवं उसके 05 ग्राम में अंकुरण कार्यक्रम का संचालन विगत वर्ष से किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य :-
1. महिला सशक्तिकरण करना ।
2. पंचायती राज ग्राम सभा सशक्तिकरण ।
3. दलित सशक्तिकरण करना ।
4. छत्तीसगढ़ के कला एवं संस्कृति का संरक्षण करना ।
5.बहुजन समाज में जन्मे संत महात्माओं के जीवन दर्शन का प्रचार प्रसार करना।
6. तथा दिव्यांगों के लिए समाज में सहज वातावरण निर्माण करना एवं विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है।
इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु दिनांक – 24 अक्तूबर 2024 को ग्राम पंचायत – मोहंदी में दिव्यांगों के प्रति गैर दिव्यांगों के मन में सहयोग की भावना पैदा करने को लेकर सेंसटाइजेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
जिसका मुख्य उद्देश्य -:
1. दिव्यांगों के प्रति गैर दिव्यांगों के मन में दया नहीं सहयोग की भावना पैदा करना।
2. हर स्तर में दिव्यांगों को समान अवसर प्रदान करना।
3. सामान्य व्यक्तियों की अपेक्षा दिव्यांगों को अधिक से अधिक विशेष देखरेख की आवश्यकता होती है इसके प्रति समुदाय में समझ पैदा करना।
4. घर परिवार समाज एवं समुदाय के लोग इनका विशेष देखरेख करें,बातचीत करे इन्हें समय दे ताकि यह अपने आप को उपेक्षित ना समझे बल्कि समुदाय का एक हिस्सा समझे, जिसके बिना यह समुदाय अधूरा है।
5. जितने भी सार्वजनिक भवन बना रहे हैं उसमें एक तरफ यदि सीढ़ी की व्यवस्था है तो दूसरी तरह रैंप की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि हमारे दिव्यांग साथी कि उसे भवन तक पहुंच आसानी से हो सके।
6.शासन द्वारा संचालित विभिन्न तरह के शासकीय योजनाओं के साथ दिव्यांग साथियों को अधिक से अधिक जोड़ने का प्रयास किया जाना चाहिए इस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को फोकस किया गया।
इस ट्रेनिग में प्रतिभागी के रूप में “अंकुरण “कार्यक्षेत्र 10 – पंचायत के लगभग – 200- महिला- पुरुष, किशोरी बालिकाएं ,स्कूली बच्चे एव दिव्यांग साथि उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शक के रूप में उदय समाज सेवी संस्था से सूर्यदीप बघेल एवं चेतना संघ समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष श्री मुन्ना नारंग जी उपस्थित रहेl साथ ही ग्राम पंचायत मोहंदी के सरपंच-धनेश ध्रुव सचिव – रोहित साहू अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
आज के इस कार्यक्रम की शुरुवात समय सुबह 11:30 बजे अतिथि गणों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रतिभागियों एवं पहल संस्था प्रमुख बहन प्रीति पुरेना द्वारा भारत रत्न डॉ. बाबा साहब अंबेडकर जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसके पश्चात अंकुरण कार्यक्रम – कोर्डिनेटर श्री मति कल्याणी टंडन द्वारा आज के कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला गया l
इसके पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए वालेंटियर गौरी पाटले द्वारा इस कार्यक्रम में मार्गदर्शन के रूप में उपस्थित उदय समाजसेवी संस्था से सूर्य देव बघेल जी के दिशा निर्देश में स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न तरह के रोल प्ले कराया गया – :
1. एक हाथ से शर्ट पहनना ।
2. बैसाखी पर चलना ।
3. ट्राई साइकिल पर चलना।
4. आंख में पट्टी बांधकर चलना।
5. बिना कुछ बोले इशारों से अपनी बात को समझने का प्रयास करना।
यह सारे रोल प्ले बच्चों के द्वारा करवाया गया ताकि लोगों को यह समझाया जा सके कि हमारे दिव्यांग साथ है अपने रोजमर्रा के जीवन में कितनी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और वह जब अपने यंत्र से चलते हैं तब उन्हें कितनी तकलीफ होती है।
जिसका मुख्य उद्देश्य था कि जिसे हम सामान्य रूप से देखते हैं उसे रोजमर्रा के जीवन में अपने कितने सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसके बारे में गैर दिव्यांगों में समझ पैदा करना रहा है।
इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत मोहंदी के सरपंच एवं सचिव महोदय द्वारा मंच से ही यह आश्वासन दिया गया कि हमारे पंचायत में जितने भी दिव्यांग साथी है सब का विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा साथ ही इनको अधिक से अधिक शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा, इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हमारे ग्राम पंचायत में पहल द्वारा करते रहना चाहिए ताकि इस वर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।
इसके बाद कल्याणी टंडन कॉर्डिनेटर पहल द्वारा समय शाम – 04 बजे सभी अतिथियों प्रतिभागियों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया गया।