नवापारा राजिम। ग्राम पंचायत रवेली में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित की गई । कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक इंद्रकुमार साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता देवनंदनी साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत अभनपुर ने की वहीं विशिष्ट तिथि के रूप में सौदागर सोनकर सदस्य जिला पंचायत रायपुर, भोजराम निषाद सभापति जनपद पंचायत अभनपुर उपस्थित रहे । इस दौरान विधायक श्री साहू ग्राम पंचायत रवेली में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया । ग्राम पंचायत रवेली में लगभग 70 लाख एवं आश्रित ग्राम भुरकुनी में लगभग 85 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया । रवेली में प्रा. शाला भवन रवेली में टीन शेड निर्माण राशि 5 लाख,पूर्व माध्या. शाला रवेली में टीन शेडi निर्माण राशि 6.50 लाख,सामुदायिक शौचालय निर्माण राशि 4.50 लाख,गुरु घासीदास चबूतरा में आहता निर्माण राशि 3 लाख,बाज़ार चौक कांक्रीटीकरण राशि 5 लाख, रंग मंच निर्माण बजरंग चौंक राशि 2 लाख, धान खरीदी केंद्र में शेड निर्माण राशि 3 लाख,बजरंग चौंक में शेड निर्माण राशि 4.50 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण यादव पारा के पास राशि 4.50 लाख,आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 03 जीर्णोद्धार राशि 2.50 लाख,धान खरीदी केंद्र में चबूतरा निर्माण राशि 10 लाख,मेन रोड से खल्लारी मंदिर तक सी. सी, रोड निर्माण राशि 4.50 लाख, मुक्तिधाम में फेवर ब्लाक निर्माण राशि 6 लाख,पी. डी. एस. भवन निर्माण राशि 10 लाख, एवं आश्रित ग्राम भुरकुनी में रंग मंच निर्माण राशि 1 लाख, दशगात्र शेड निर्माण राशि 3 लाख, बाज़ार हाट शेड निर्माण समग्र विकास योजना राशि 3.50 लाख, प्रा. शाला भवन में टिन शेड निर्माण राशि 5 लाख, पानी टंकी निर्माण जल जीवन मिशन राशि 53 लाख, सेनिग्रेशन शेड निर्माण राशि 7.60 लाख, सामुदाय के लिए मुक्तिधाम में शेड एवं फेवर ब्लाक निर्माण राशि 9 लाख, आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 05 जीर्णोद्धार राशि 2.50 लाख निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया । कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों द्वारा सुआ नृत्य की प्रस्तुति दी गई । स्कूली बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों सहित लोगों का मन मोह लिया । विधायक इंद्रकुमार साहू ने कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए के लिए 20 लाख प्रदान की घोषणा की है। लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंद्रकुमार साहू ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही 12 दिनों में किसानों को दो वर्षों के बोनस का भुगतान किया। मोदी जी की गारंटी के अनुरूप महतारी वंदन योजनान्तर्गत महिलाओं को एक हजार रुपए हर माह दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार में राज्य का सांय-सांय विकास हो रहा है। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए भी राशि की कमी नहीं होगी। विधायक श्री साहू ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। यह सब क्षेत्र के जागरूक जनप्रतिनिधियों की विकास के प्रति समन्वय की भावना की देन है। कार्यक्रम में जिला खनिज न्यास सदस्य मुकेश ढ़ीढ़ी, राघवेंद्र साहू, अर्जुन धीवर, उभय साहू, प्रदीप वर्मा, सावित्री पाल, फूलचंद साहू, ग्राम सरपंच चंद्रकांत सोनकर तथा ग्रामवासी सहित भारी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।