नौगांव। कस्बे में गुरुवार को परम पूज्या आर्यिका 105 पवित्रमति माताजी के सानिध्य में प्रातः आदिनाथ मंदिर, भगवान महावीर समवशरण मंदिर और नसियाजी में भगवान खड्गासन की प्रतिमा का अभिषेक और शांतिधारा की गई। अभिषेक के बाद माताजी के सानिध्य में शांति विधान का आयोजन किया गया। विधान में पंडित रमेशचंद्र गांधी के भक्ति संगीत के साथ बड़े भक्ति भाव से शांति विधान के अर्घ्य चढ़ाए जाए। प्रवक्ता सुरेश गांधी ने बताया कि गुरुवार के दिन सुखोदय तीर्थ जी में 1008 भगवान मुनि सुवनाथ की प्रतिमा नौगामा निर्माणाधीन जिनालय की मूल वेदी पर विराजमान होनी थी। लेकिन भगवान की प्रतिमा मध्य प्रदेश राज्य के अंतिम छोर तक आने के बाद घटना घटित हो गई और नगर तक नहीं पहुंची। यह कार्यक्रम स्थगित हुआ । उसी के उपलक्ष में आदिनाथ मंदिर जी में शांति विधान के बाद सुखोदय तीर्थ में धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा भगवान मुनिसुव्रतनाथ के मंत्र का जापतीर्थ क्षेत्र पर किया गया। आज के दिन प्रतिमा विराजमान होने वाली थी उसी समय 11 बजे उस समय मंत्रों का जाप किया गया । साथ ही भगवान से शीघ्र कामना की गई । शीघ्र नवीन प्रतिमा बनकर आए एवं इस वेदी पर विराजमान हो ऐसी भावना है । इस अवसर पर समाज के सभी लोगों ने मुनिश्री के जयकारे लगाते हुए शीघ्र ही वेदी पर विराजमान होने की कामना की। पवित्रमति माताजी ने कहा कि घटना दुर्घटनाएं होती रहती है हमें घबराना नहीं है और हम सब भगवान से प्रार्थना करें की अतिशीघ्र नई प्रतिमा बनकर आ जाए और शीघ्र वेदी पर विराजमान हो हमारा ऐसा आशीर्वाद है। इस अवसर पर रमेशगांधी, श्रीपाल नानावटी, सुभाष नानावटी ने अपने विचार रखें ।