- निरंतर कड़ी मेहनत और अभ्यास के लिए हौसला आफजाई की
महासमुंद। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह से आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में शूटिंग खिलाड़ी कु. मेघा तिवारी ने मुलाकात की। कलेक्टर ने उनकी उपलब्धियों पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मेघा तिवारी ने हाल ही में महासमुंद में सम्पन्न हुए ’27वें ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट’ में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक जीते। उन्होंने ’प्रोन 50 मीटर महिला ओपन राइफल शूटिंग’ में ’गोल्ड मेडल’ तथा ’एवीएम राइफल शूटिंग 50 मीटर महिला ओपन’ में ’सिल्वर मेडल’ हासिल किया।
इससे पहले, कु. मेघा तिवारी ने 26वें ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट 2023 में जो पंचकुला हरियाणा में आयोजित हुआ था, राइफल शूटिंग में ’एक गोल्ड’ और ’एक सिल्वर मेडल’ जीती थी। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्र का गौरव बढ़ा है। कलेक्टर ने उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए भविष्य में जिले का नाम रोशन करने कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इसके पूर्व अभी हाल ही में पेरिस ओलम्पिक में शूटिंग में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर से बारनवापारा प्रवास के दौरान मुलाकात कर उनसे जरूरी मार्गदर्शन भी लिए। ओलम्पिक विजेता कु. मनु भाकर ने भी कु. मेघा की हौसला आफजाई करते हुए निरंतर कड़ी मेहनत और अभ्यास करने के सुझाव दिए। कु. मेघा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही शूटिंग का शौक था । वे लगातार राज्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में शामिल हो रही है। इसका श्रेय उन्होंने अपने पिता सुरेश तिवारी, परिवारजनों और कोच एवं साथी खिलाड़ियों को दिए हैं।