रायपुर। आज रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 2 के तहत वीरांगना अवंति बाई वार्ड क्रमांक 6 राजीव गांधी वार्ड क्रमांक 13, रमण मंदिर वार्ड क्रमांक 14, इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 27, शहीद हेमूकालाणी वार्ड क्रमांक 28, हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 36 के विभिन्न 17 स्थानों पर अधोसंरचना मद , उत्तर विधायक निधि, सांसद निधि मद से कुल 2 करोड 58 लाख 28 हजार रू. के विविध नवीन विकास कार्यो का श्रीफल फोडकर एवं कुदाल चलाकर नगर निगम एमआईसी सदस्य ज्ञानेष शर्मा, सुरेष चन्नावार, सुन्दरलाल जोगी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौड, पार्षद तिलक पटेल, पूर्व पार्षद सर्व राधेश्याम विभार, भावेश पिथालिया, सुरेन्द्र सिंह छाबडा, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सुभाष अग्रवाल, जोन 2 जोन कमिश्नर डाॅ. आरके डोंगरे, कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह, सहायक अभियंता पीडी घृतलहरे, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया, उपअभियंता आशुतोष पाण्डेय सहित गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं , नवयुवकों की बडी संख्या में उपस्थिति के मध्य भूमिपूजन करके प्रारंभ किया।
रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने नागरिको को जानकारी दी कि रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम जोन 2 के तहत वार्ड 6 के स्कूल पारा में सीसी नाली निर्माण कव्हरिंग कार्य, घास पारा में स्ट्रीट लाईट पोल सहित लगाने का कार्य, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय कन्या उ.मा. शाला में शौचालय निर्माण कार्य, वार्ड 13 में गली नंबर 1 एवं 3 में सीसी रोड कव्हर्ड नाली पेच मरम्मत कार्य, देवेन्द्र नगर सेक्टर 3 के विभिन्न क्षेत्रों में सीसी रोड नाली पेच मरम्मत कार्य , वार्ड 14 में टाक कालोनी से प्रकार राठौर के घर होते हुए प्रवीण व्यास के घर तक सीसी नाली पुलिया निर्माण कार्य , सतबहनिया मंदिर चूना भट्ठी रेल्वे लाईन के पास सीसी रोड निर्माण व मरम्मत कार्य, इंदिरा आवास के सामने शिव मंदिर के बाजू में सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य वार्ड 27 में नहर पारा नीलकंठ विहार में सामाजिक कार्यो हेतु हाल के निर्माण का कार्य, शिव मंदिर से सिंधी मोहल्ला प्रहलाद चैक होते हुए विमल गुप्ता के घर तक कव्हर्ड सीसी नाली निर्माण कार्य, शिव मंदिर सुनील साहू के घर से होते हुए रूपेश नवरंग गली तक कव्हर्ड सीसी नाल निर्माण कार्य, वार्ड 28 में देेवेन्द्र नगर सेक्टर 5 में रामेश्वर गार्डन बाउंड्रीवाल एवं अन्य कार्य, सेक्टर 4 एवं 5 में नाला मरम्मत निर्माण कव्हर्ड कार्य , सेक्टर 1 ब्रिज पटरी रोड से चश्मा दुकान तक सेल्फी जोन से होगवर्टस कैफे तक शिव मंदिर से एक्सप्रेस – वे रोड तक कव्हर्ड सीसी नाली निर्माण व कव्हरिंग कार्य, नेहरू सांस्कृतिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, साइकल स्टैण्ड, शेड निर्माण, गोविंद राम शदाणी शासकीय कन्या एवं वाणिज्य महाविद्यालय देवेन्द्र नगर में किये जाने वार्ड 36 में दामाद बाडा से मदरसा तक सीसी रोड एवं कव्हर्ड नाली निर्माण कार्य किये जायेंगे। रायपुर उत्तर विधायक ने नगर निगम जोन 2 जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता को तत्काल स्वीकृति अनुसार नये विकास कार्य संबंधित स्थानों पर प्रारंभ करवाकर तय समय सीमा के भीतर मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्ता युक्त तरीके से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।