Home रायपुर आरआईटीईई कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मनाया गया वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे

आरआईटीईई कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मनाया गया वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे

5
0

रायपुर। राजधानी रायपुर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय आरआईटीईई कॉलेज ऑफ फार्मेसी में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे थीमः “फार्मासिस्टस मीटिंग ग्लोबल हैल्थ नीडस मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. नागेन्द्र सिंग चौहान, सीनियर साइंटिस ऑफिसर, ड्रग्स टेस्टिंग लेबोरेटरी एवम अनुसंधान केन्द्र, रायपुर, छत्तीसगढ, सचिव महानदी एजुकेशन सोसाइटी रायपुर, माननीय श्री शैलेन्द्र जैन, ग्रुप डायरेक्टर डॉ जयेश कारिया, फॉर्मेसी प्राचार्य डॉ. सत्यव्रता भांजा व इंजीनियरिंग प्राचार्य डॉ. श्री मनीष सखलेचा, प्राध्यापक चंद्रशेखर साहू एवं डॉ. बिबेकानंद मेहेर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व विद्यार्थियों (रॉखी एंड ग्रुप) द्वारा राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया। मुख्य अतिथि डॉ. नागेन्द्र सिंग चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि फार्मासिस्ट डॉक्टर मरीज के बीच का सेतु है । शारीरिक जटिलताओं को लेकर अनुसंधान हो रहे हैं और हर दिन विभिन्न फार्मेसी कंपनियों द्वारा नए नए तरह के दवाईया इजाद हो रहे है । स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में फार्मासिस्ट की भूमिका अहम होती है। स्वास्थ्य तंत्र की महत्तवपूर्ण दवा अपूर्ति जैसा महत्वपूर्ण कार्य फार्मासिस्टों द्वारा किया जाता है इसलिए फार्मासिस्ट की सेवाओं के बिना स्वास्थ्य सेवा की कल्पना संभव नहीं है, फार्मासिस्ट अपने विशेष तकनीकी ज्ञान से दवाओं के निर्माण, उपयोग विधि, मानव शरीर पर प्रभाव व दुष्प्रभाव, रखरखाव के साथ-साथ दवाओं के चयन व अनुचित उपयोग की सलाह चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को देने का काम करते हैं। इस तरह फार्मासिस्ट स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ की तरह है वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के अवसर पर नाटक ( मीनू एंड ग्रुप, शीर्षक जेनेरिक दवा का महत्व व अनिरुद्ध एंड ग्रुप शीर्षक फॉर्मेसी कैरियर ) की प्रस्तुति ने कार्यक्रम मे चार चाँद लगा दिया । प्रश्नोत्तरी, ट्रेजर हंट, मेहंदी, रंगोली, मेडिसिनल प्लांट प्रेजेन्टेशन, बुके मेकिंग व नाटक का अयोजन व पुरूस्कार वितरण किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन मानसी सेन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के रजिस्ट्रार श्री निरंजन पंडित एवम विभिन्न संकाय के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे । संस्था के विभागाध्य श्री चंद्रशेखर साहू ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में उपस्थित सभी अतिथियों व समारोह को सफल बनाने में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित हुए सभी का धन्यवाद किया ।