किया गया जिसमें रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर मिनीथॉन का आगाज किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से मुख्य अतिथि के तौर पर सुश्री ललिता मेहर (डिप्टी डीएसपी रायपुर) को आमंत्रित किया गया था। अलग-अलग आयु सीमा वर्ग अंडर-12 2 कि.मी., अंडर-14 3 कि.मी., अंडर-16 3 कि.मी., अंडर-18 4 कि.मी. में बटी। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया और खेल के प्रति अपनी सक्रियता दिखाई। खेलों का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान होता है और ऐसी प्रतियोगिता के द्वारा खेलों के प्रति जागृति निश्चित रूप से आती है। इसलिए हर वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। रायन मिनीथॉन उन बड़ी रोड रेस में से है, जो लगातार 25 वर्षों से होती आ रही है। जिसमें इसी 202 कड़ी सपलता पूर्वक पूर्ण हुई, जिसमें भारत के अलग-अलग शहरों से लगभग 9 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण के समय मुख्य अतिथि श्री सुनील शर्मा (आई.पी.एस.अधिकारी) तथा उपस्थित सभी अतिथियों को शाला परंपरा अनुसार नन्हा पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत बाईबिल पठन एवं प्रभु की प्रार्थना से की गई, तत्पश्चात् प्रभु की स्तुति में गीत गाए गए। शाला विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य व सुंदर गीत की प्रस्तुति दी।
प्रतियोगिता में बालक-बालका वर्ग समूह से प्रत्येक वर्ग से टॉप 6 अलग-अलग (बालक-बालिका) बच्चों को 34,800/- नगद राशि एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए रायन इंटरनेशनल शाला रायपुर को चैंपियनशीप का पुरूस्कार प्रदान किया गया।