करोड़ों भारतीयों की दिलों की आवाज है हिंदी ने खूब तालियां बटोरी
आरंग। शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई में सीआरपीएफ कैंप के तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। वहीं इस दिन हिंदी दिवस होने पर हिंदी भाषा के महत्व पर व्याख्यान व कविता पाठ भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें भिलाई के प्रधान पाठिका डार्थी तांडी, चरौदा के शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल
व भिलाई की व्याख्याता त्रिवेणी बार्गो ने हिंदी दिवस पर कविता पाठ प्रस्तुत किया। जिसे श्रोताओं ने जमकर सराहा। जिसमें शिक्षक पटेल की रचना मां भारती के भाल की पहचान है बिंदी, करोड़ों भारतीयों की दिलों की आवाज है हिंदी ने सीआरपीएफ कैंप के जवानों, शिक्षक शिक्षिकाओं व स्कूली बच्चों की खूब तालियां बटोरी। वहीं प्रधान पाठिका डार्थी तांडी की कविता पाठ हिंदी से बना हिंदुस्तान तभी तो है भारत महान को श्रोताओं ने खूब सराहा।इस अवसर पर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान, स्कूली बच्चों शिक्षक शिक्षिकाओं व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।