अम्बिकापुर। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के घटक सोलर आदर्श ग्राम के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर विलास भोसकर के अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक में नवीकरणीय ऊर्जा भारत सरकार द्वारा पी.एम. सौर्य मुफ्त बिजली योजना के घटक आदर्श सोलर ग्राम के क्रियान्वयन हेतु चर्चा की गई। योजना के क्रियान्वयन हेतु ग्राम पेण्डरखी, विकासखंड उदयपुर को सौर आदर्श ग्राम हेतु चयनित किया गया।
ग्राम पेण्डरखी में स्थापित सौर संयंत्रों की जानकारी कलेक्टर द्वारा सहायक अभियंता क्रेडा से ली गई।
कलेक्टर ने बैठक में उक्त चयनित सोलर आदर्श ग्राम पेण्डरखी की जानकारी सचिव ऊर्जा विभाग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा को प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, अपर कलेक्टर सुनील नायक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।