हरियाणा। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है। वहीं कुश्ती की कद्दावर पहलवान विनेश फोगाट का कांग्रेस ज्वाइन करना ताऊ (बड़े पापा) महावीर फोगाट को पसंद नहीं आया है। महावीर सिंह फोगाट ने कहा कि विनेश का यह फैसला गलत है। उसे एक और ओलंपिक खेलना चाहिए था।
महावीर फोगाट ने कहा कि मैं विनेश की राजनीति में आने के खिलाफ हूं। मैं चाहता हूं कि उसको एक और ओलंपिक खेलना चाहिए था। अभी उम्र राजनीति करने की नहीं हुई है। उसे अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए था। उसके राजनीति में एंट्री करने से भारत ने एक ओलंपिक खिलाड़ी को खो दिया।
बता दें कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने विगत 6 सितंबर को कांग्रेस का दामन थाम लिया था। इससे पहले विनेश और बजरंग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इसके बाद वे कांग्रेस महासचिव प्रभारी संगठन केसी वेणुगोपाल, एआईसीसी महासचिव प्रभारी हरियाणा दीपक बाबरिया, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा की मौजूदगी में एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस में शामिल हुए।
विनेश फोगाट हरियाणा के जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इसके बाद विनेश ने अपने पति के पैतृक गांव बक्ता खेड़ा से जुलाना विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान शुरू किया। इस दौरान विनेश ने रोड शो भी किया। रोड शो के दौरान विनेश ने बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह पर जमकर निशाना साधा था।
खेल के मैदान के बाद चुनावी मैदन में उतरते ही विनेश ने पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के आरोपों पर तगड़ा जवाब दिया। फोगाट ने कहा, ‘बृजभूषण देश नहीं हैं, मेरा देश मेरे साथ खड़ा है. मेरे अपने मेरे साथ हैं।’ उनसे पूछा गया, आरोप हैं कि कांग्रेस ने आपको आंदोलन पर बिठाया था, जवाब में उन्होंने कहा कि हमें जंतर-मंतर पर बैठने की अनुमति बीजेपी ने ही दी थी।
गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में होंगे शामिल
खबर है कि जाने-माने गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस (Congress) में शामिल हो सकते हैं। अगर कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल होंगे तो यह बीजेपी के लिए एक बड़ा सदमा होगा। कन्हैया मित्तल टिकट नहीं मिलने से बीजेपी से नाराज हैं।लेकिन टिकट ना मिलने से बेहद नाराज है। अब कन्हैया मित्तल कांग्रेस के संपर्क में बताए जा रहे हैं। कन्हैया ने कहा कि कांग्रेस के लिए हमेशा मेरे दिल में सॉफ्ट कॉर्नर रहा है। मेरे मन में कांग्रेस है। बीजेपी ने फैलाया कि मैं उनके के लिए गाना गाता हूं।