नई दिल्ली। गुजरात में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. यहां 29 अगस्त तक के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो गए हैं. गुजरात में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं, अगले तीन घंटों में सौराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान जताया है. जबकि 13 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश की आशंका के बीच पीएम (PM) नरेंद्र मोदीने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात कर राहत एवं बचाव कार्य की जाकारी ली है।
मौसम विभाग के मुताबिक कच्छ, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, राजकोट और जूनागढ़ में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा बनासकांठा, पाटन, मोरबी, सुरेंद्रनगर, बोटाद, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, दीव, मेहसाणा, अहमदाबाद, गाधीनगर, साबरकांठा, अरावली, खेड़ा, महिसागर, पंचमहल, वडोदरा, आनंद, छोटा उदेपुर, दाहोद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली सामान्य से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।
पीएम मोदी ने लिया स्थिति का जायजा
सीएम पटेल ने ट्वीट किया, ”पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में भारी बारिश के हालात को देखते हुए फोन पर मुझसे बात की और राहत एवं बचाव कार्य का ब्यौरा लिया. उन्होंने आमजन और मवेशियों की सुरक्षा के लिए सुझाव दिए. साथ ही, केंद्र सरकार ने गुजरात को हर जरूरी सहायता का आश्वासन दिया है.” पटेल ने कहा कि पीएम गुजरात के हालात पर नजर रखे हुए हैं. उनके मन में गुजरात के लिए लोगों के गहरा प्यार है. प्राकृतिक आपदा की स्थिति में जब भी जरूरत पड़ी, वह गुजरात और राज्य की जनता के साथ खड़े रहे हैं. अपना अमूल्य सुझाव देते रहे हैं।
માનનીય પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi જી એ ગુજરાતમાં અતિભારે વરસાદની સ્થિતિને લઈને મારી સાથે ટેલીફોનિક વાતચીત કરીને રાહત-બચાવ કામગીરીની ઝીણવટભરી વિગતો મેળવી હતી.
તેમણે નાગરિકોના જાનમાલ તેમજ પશુધનના રક્ષણ અંગે માર્ગદર્શન પૂરું પાડ્યું હતું. તેમજ, ગુજરાતને કેન્દ્ર સરકાર તરફથી…
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) August 28, 2024
कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है और राहत मिलती नजर नहीं आ रही है क्योंकि भारतीय मौसम विभाग ने 29 अगस्त तक रेड अलर्ट जारी किया है. उधर, सीएम भूपेंद्र पटेल ने सभी प्रमुख शहरों के जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक की. राज्य शिक्षा विभाग ने मंगलवार को राज्य भर के प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया था।