बारिश के दौरान भी यहां बच्चे बिना किसी परेशानी के खेल सकेंगे. स्पोर्ट्स कोर्ट बनने से न केवल बच्चों को खेल का मैदान मिला है बल्कि ओवरव्रब्रिज के नीचे खाली जमीन अवैध कब्जे से भी सुरक्षित हुई है. स्पोर्ट्स कोर्ट लगभग 1 माह के भीतर बनकर तैयार हो चुका है. कुछ ही दिन में राजधानी के बच्चे यहां अलग-अलग तरह से गेम खेलते हुए नजर आएंगे।
दिन-रात खेल सकेंगे खिलाड़ी
मुंबई और गाजियाबाद की तर्ज पर अंडरब्रिज के नीचे बनाए गए रहे इस मैदान में खिलाड़ी रात और दिन दोनों समय खेल सकेंगे. ओवरब्रिज के नीचे बनाए गए इस मैदान में एक मैदान तो बैडमिंटन और बॉस्केटबाल के लिए है. वहीं दूसरा वालीबॉल के लिए बनाया गया है. एक मैदान में ग्राउंड रबर और चारों ओर लोहे की जाली का घेरा है. पुल के पिलरों और स्लैब को चार रंगों से सजाया गया है. पिलर्स में बास्केटबॉल सुपर स्टारों की पेंटिंग भी की गई है. साथ ही आसपास के स्थल को खूबसूरत बनाया गया है।