दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने भिलाई तीन निवास से निकलकर दुर्ग की ओर आ रहे थे, इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनके काफीले को रोककर जबरदस्त नारेबाजी की, जिसके बाद भूपेश बघेल बहुत देर तक जाम में फंसे रहे।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि जब वह सिरसा गेट चौक पहुंचे तो अचानक कुछ लोग सड़क पर आए और उनका रास्ता रोक दिया, गाड़ी रोकने के बाद नारेबाजी भी की गई और मेरे सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की भी की। दो बार मुझे भी गाड़ी से उतरना पड़ा और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुझसे बदतमीजी भी की। मेरे पीछे वाली गाड़ी को तो रोक लिया, जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ शासन ने मुझे सुरक्षा दी है, उसमें भारी सेंध लगाई गई, यह टारगेट करके कि मैं यहां ना आ सकूं इसलिए वह लोग मुझे रोक रहे थे, सरकार इतनी डरी सहमी हुई है, कि अब इस प्रकार से अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा विपक्ष के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है, यह पहली बार ऐसा हुआ है, जबकि चक्काजाम की सूचना पहले से दे दी जाती है, यदि चक्काजाम की स्थिति थी, तो हमें पहले से बता दिया जाता है, तो हम दूसरे मार्ग से आते, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, जैसे ही मेरी गाड़ी का सायरन बजा सभी लोग आ गए, एक प्रकार से उन्होंने बदतमीजी भी की और मेरे सुरक्षा अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की भी की। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग निरंकुश हो चुके हैं, तो छत्तीसगढ़ की सरकार और प्रशासन मौन होकर देख रही है।