Home दंतेवाड़ा एएम/एनएस इंडिया की पहल: 32 टॉपर छात्रों को साइकिल वितरण कर बढ़ाया...

एएम/एनएस इंडिया की पहल: 32 टॉपर छात्रों को साइकिल वितरण कर बढ़ाया उत्साह

5
0

एएम/एनएस इंडिया की “ज्ञान ज्योति टॉपर्स अवार्ड” पहल के तहत टॉपर छात्रों को मिली साइकिलें।

दंतेवाड़ा। एएम/एनएस इंडिया के सीएसआर पहल ” ज्ञान ज्योति टॉपर्स अवार्ड ” के तहत, पालनार में हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल और मिडिल स्कूल के 32 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को साइकिल का वितरण किया गया।
इन छात्रों को बाइसिकल एससी/एसटी दंतेवाड़ा के महासचिव, सरपंच पालनार, ब्लॉक सदस्य, अध्यक्ष एसएमसी, समेली और जनरल मेनेजर-एएम/एनएस इंडिया किरंदुल, बीआरसी कुआकोंडा, सीएससी अधिकारियों, छात्रों और उनके अभिभावकों की उपस्थिति में उच्च माध्यमिक विद्यालय पालनार में प्रदान किया गया।
एएम/एनएस इंडिया कम्पनी की पहल “ज्ञान ज्योति टाॅपर्स अवाॅर्ड” का मुख़्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाना है, जिससे उन्हें अपने भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिल सके।
कम्पनी अपने निरन्तर प्रयासों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का प्रयास कर रही है।