केप कैनावेरल। सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को अंतरिक्ष में फंसे हुए लगभग दो महीने हो गए हैं और अब तक उनकी धरती पर वापसी नहीं हो पाई है। दोनों ने बोइंग के स्टारलाइनर के जरिए 5 जून को अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी।
इस बीच अब नासा उनकी वापसी के लिए नई योजना बना रहा है, जिसपर आज मुहर लग सकती है।
NASA कल लेगा अंतिम निर्णय
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान या स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से पृथ्वी पर वापस लाया जाएगा। इस पर नासा कल अंतिम निर्णय ले सकता है। इसे लेकर प्रशासक बिल नेल्सन और अन्य शीर्ष अधिकारी शनिवार को बैठक करेंगे।
एक सप्ताह में लौटना था वापस
अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स ने पांच जून को बोइंग के स्टारलाइनर से उड़ान भरी थी। उन्हें अंतरिक्ष स्टेशन से लगभग एक सप्ताह बाद ही लौटना था। लेकिन इस परीक्षण उड़ान में थ्रस्टर विफलताओं का सामना करना पड़ा था और हीलियम का रिसाव इतना गंभीर हो गया कि नासा ने स्टारलाइनर को अंतरिक्ष स्टेशन पर डाक कर दिया।
ये है चिंता
स्पेसएक्स अंतरिक्ष यात्रियों को वापस ला सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हें फरवरी तक वहीं रखा जाएगा। अगर नासा यह निर्णय लेता है कि स्पेसएक्स से दोनों की वापसी होगी तो स्टारलाइनर सितंबर में खाली पृथ्वी पर लौट आएगा। इंजीनियर पांच खराब थ्रस्टरों में से चार को आनलाइन ठीक करने में सक्षम हो गए थे, लेकिन यह अब भी पृथ्वी पर सफलता पूर्वक लौट पाएगा या नहीं इसे लेकर चिंता है।