Home ललितपुर अहिंसा सेवा संगठन ने बच्चों को स्टेशनरी वितरित कर मनाया आजादी का...

अहिंसा सेवा संगठन ने बच्चों को स्टेशनरी वितरित कर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

9
0

बच्चे सदाचार व नैतिक मूल्यों का विकास कर अपना जीवन सफल बनायें – विशाल जैन पवा

ललितपुर। ग्रामीण अंचलों में 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया एवं शान से तिरंगा फहराया। विकासखंड तालबेहट अंतर्गत आदर्श ग्राम पवा के कन्या प्राथमिक विद्यालय में सुबह प्रभात फेरी के उपरांत सहायक अध्यापक विशाल जैन पवा ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया एवं भाषण, गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुन्दर नृत्यमय प्रस्तुति दी। इस मौक़े पर वक्ताओं ने स्वतंत्रता के अमर शहीदों को नमन करते हुए विनयाँजलि समर्पित की एवं आजादी की लड़ाई में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इस मौक़े पर अहिंसा सेवा संगठन ने ग्रामीणों को कपड़े और खिलौने के साथ विद्यालय के 50 से अधिक बच्चों को कॉपी, पुस्तक, पेन, पेन्सिल, रबड़-कटर, रंग एवं ज्यामितीय बॉक्स वितरित कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। संगठन के संस्थापक विशाल जैन ने कहा सभी बच्चे लगन से पढ़ायी करें एवं नैतिक मूल्यों का विकास कर सदाचार के द्वारा अपना जीवन सफल बनायें। इंचार्ज प्रधानाध्यापक साहिया ने स्वाधीनता संग्राम की गतिविधियों को बताते हुए बच्चों को देशभक्ति एवं राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया। शिक्षामित्र अंचल राजा ने महापुरुषों के बलिदान की गौरवगाथा सुनाते हुए उनके आदर्श को प्रासंगिक बताया। शिक्षामित्र रश्मि बुंदेला ने आजादी का महत्त्व बताते हुए शिक्षा एवं साक्षरता से देश को उन्नत बनाने का आह्वान किया। इस मौक़े पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वैजनाथ महेन्द्र यादव, दिलीप सिंह, रविंद्र बुंदेला, रामकिशन सेन, सुधा राजा, सुनीता झा, रूबी सेन सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। संचालन अंचल राजा एवं आभार व्यक्त साहिया एवं रश्मि ने किया।