Home राजस्थान अतिशय क्षेत्र कैथुली में भव्यता की साथ मनाया गया पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक...

अतिशय क्षेत्र कैथुली में भव्यता की साथ मनाया गया पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक महामहोत्सव

9
0

रामगंजमंडी। तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव रविवार की बेला में नगर से 16 किलोमीटर दूर स्थित आतिशय क्षेत्र कैथुली में मुकुट सप्तमी के रूप में मनाया गया।
अपार संख्या में भक्तों का सेलाब देखने को मिला एवं युवा वर्ग में मूलनायक भगवान के अभिषेक को लेकर होड़ सी लग गई।
महोत्सव की क्रम में सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया जो ठग परिवार बोराव द्वारा किया गया इसी क्रम में प्रथम अभिषेक एवं प्रथम दर्शन कराने का सौभाग्य कैलाश संजय अजय जैन परिवार कोटा को मिला । प्रथम शांतिधारा का पुण्यलाभ पदम अनिल अक्षत साकुण्या परिवार सिंगोली वालो को मिला तो दूसरी ओर से शांतिधारा का सौभाग्य विजय, प्रशांत, प्रभव कमलध्वज परिवार भवानीमंडी वालो को प्राप्त हुआ । अभिषेक शांतिधारा उपरांत मुख्य पंडाल का लोकार्पण किया गया मुख्य पंडाल का लोकार्पण फूलचंद विनोद कुमार सिंघल रामगजमंडी द्वारा किया गया। साथ ही मुख्य पंडाल में श्रीजी को विराजमान किया गया एवं अभिषेक किया गया है अभिषेक उपरांत आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के चित्र का अनावरण एवं चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया चित्र अनावरण सुमनबाई जंबू रीना जैन सेठिया रावतभाटा के द्वारा हुआ एवम दीप प्रज्वलन चांदमल पुष्पेंद्र बगड़ा सिंगोली द्वारा किया गया इस मंगल बेला में पार्श्वनाथ मंडल विधान किया गया जिसका पुण्य लाभ विजय प्रशांत प्रभव कमलध्वज परिवार भवानीमंडी को प्राप्त हुआ साथ पधारे हुए सभी भक्तों के स्नेह भोज का सोभाग्य भी इन्ही के परिवार को मिला। वही भक्तों की भक्ति देखते हुए बनती थी हर कोई भक्ति में मगन दिखाई दे रहा था श्रद्धा आस्था का सैलाब देखते बन रहा था । बीच बीच में आती बारिश के बीच भी भक्तो की भक्ति में कोई कमी नही थी । विधान उपरांत निर्वाण लाडू चढ़ाया गया । पांडाल में विधान पुण्यार्जक कमलध्वज परिवार द्वारा निर्वाण लाडू चढ़ाया गया वहीं मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान की मूल वेदी पर निर्वाण लाडू चढ़ाने का स्वर्ण सौभाग्य गुलाबचंद , संजय, अर्पिता, निशी जैन हरसौरा रामगंजमंडी वालो को प्राप्त हुआ वहीं चार अन्य लाडू चढ़ाने का लाभ सूरजमल मनीष हरसोला भानपुरा, कैलाश संजय अजय परिवार कोटा, विनोद सुनील सुरलाया सारोला वाले परिवार एवं शरद शशिकांत दौराया परिवार लोटखेड़ी को प्राप्त हुआ ।इस अवसर पर रामगंजमंडी, सिंगोली, बोराव, रावतभाटा, सुसनेर, भवानीमंडी, भानपुरा, पिड़ावा, लोटखेड़ी, मिश्रोली आदि स्थानों से सैकड़ों भक्त पधारे और महामहोत्सव में भागीदारी निभाई । पूर्व क्षेत्रीय विधायक देवीलाल जी धाकड़ ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस अवसर क्षेत्र कमेटी द्वारा उनका अभिनंदन किया गया।
इस आयोजन की महती प्रभावना में सहयोग कैलाश संजय अजय जी जैन कोटा का रहा साथ ही पधारे हुए समस्त अतिथियों का सम्मान राजेंद्र हुकुम काका कोटा द्वारा किया गया इन मांगलिक पलों में समस्त धार्मिक क्रियाओं को विधि विधान के साथ प्रशांत जैन आचार्य आकाश जैन आचार्य ने संपन्न करवाया।