Home ललितपुर छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में करें जागरूक...

छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में करें जागरूक – एडीएम अंकुर श्रीवास्तव

7
0

मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए जी०एस०टी०, परिवहन और आबकारी विभाग को हाइवे पर चैकिंग करने के दिये निर्देश
नारको कोऑर्डीनेशन सेन्टर की मासिक बैठक सम्पन्न
ललितपुर। नारको कोऑर्डीनेशन सेन्टर की मासिक बैठक में अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने मादक पदार्थों की तस्करी एवं रोकथाम के संबंध में चर्चा करते हुए जिले में संभावित क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा चैकिंग करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वह तहसील स्तर पर आबकारी निरीक्षकों के साथ विद्यालयों/ इण्टर कॉलेजों में युवा पीढ़ी को नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करें और उन्हे नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में समझाये।
इसके बाद मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करो को पकड़ने के लिए अपर जिलाधिकारी ने जी०एस०टी० विभाग, परिवहन
विभाग एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह संयुक्त रूप से हाइवे पर ट्रकों/ कन्टेनरों की आकस्मिक चैकिंग करें जिससे कि मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले लोगों को पकड़ा जा सकें। साथ ही जिला औषधि निरीक्षक जनपद में संचालित मेडीकल स्टोर्स का निरीक्षण करें और नारकोटिक आधारित दवाओं/प्रतिबन्धित दवाओं का दुरूपयोग व तस्करी को रोकने के लिए समय – समय पर नमूने लिए जाए।
बैठक के अंत मे अपर जिलाधिकारी ने कृषि विभाग व वन विभाग के अधिकारियों जो निर्देश देते हुए कहा कि वह जंगली क्षेत्रों में तथा दूर दराज के निर्जन क्षेत्रों में निगरानी रखे जिससे कि अफीम / भांग की अवैध खेती न हो सकें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० इम्तियाज अहमद, जिला आबकारी अधिकारी विजय सिद्धांत, एआरटीओ मो० कय्यूम, आबकारी निरीक्षक अन्विता तिवारी, आबकारी निरीक्षक प्रशांत कुमार, चिकित्सा विभाग से डॉ० राजेश भारती सहित जी०एस०टी० विभाग, जी०आर०पी०, जिला औषधि निरीक्षक, समाज कल्याण विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, के अधिकारी उपस्थित रहे।