Home रायपुर रक्षाबंधन से पहले ही छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 72 ट्रेनें कैंसिल...

रक्षाबंधन से पहले ही छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 72 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई,22 का रूट बदला गया है और 6 ट्रेनों का रूट छोटा कर दिया गया

7
0

रायपुर। रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने घर या कहीं जाने की तैयारी में है तो फिर आपकी तैयारी को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि रेलवे ने रक्षाबंधन से पहले ही छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 72 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं।
दरअसल, महाराष्ट्र के राजनांदगांव और नागपुर रेलवे स्टेशन के बीच भारतीय रेलवे तीसरी लाइन बना रहा है. इस लाइन के निर्माण के लिए राजनांदगांव-कलमना स्टेशन के बीच बड़े पैमाने पर प्री-इंटरलॉकिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. इस वजह से 100 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा हैं. इनमें से लगभग 72 ट्रेन रद्द की गई हैं. 22 का रूट बदला गया है और 6 ट्रेनों का रूट छोटा कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक इंटरलॉकिंग और प्री नॉन इंटरलॉकिंग का यह काम 4 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक किया जाएगा. इसके बाद नॉन इंटरलॉकिंग का काम 14 अगस्त से 19 अगस्त तक होगा. अगर आप भी इस रूट से जाने की तैयारी में हैं, तो यात्रा से पहले लिस्ट जरूर चेक कर लें।
रद्द ट्रेनें

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम रद्द अवधि रूट टिप्पणियाँ
08711/08712 डोंगरगढ़-गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल 7-19 अगस्त डोंगरगढ़-गोंदिया-डोंगरगढ़ रद्द
08713/08716 गोंदिया-इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल 7-19 अगस्त गोंदिया-इतवारी-गोंदिया रद्द
08281/08284 इतवारी-तिरोड़ी-तुमसर रोड मेमू स्पेशल 7-19 अगस्त इतवारी-तिरोड़ी-तुमसर रोड रद्द
08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू स्पेशल 7-19 अगस्त इतवारी-बालाघाट-इतवारी रद्द
18239/18240 कोरबा-इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस 7-19 अगस्त कोरबा-इतवारी-कोरबा रद्द
20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 7-19 अगस्त बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर रद्द
08756/08751 इतवारी-रामटेक-इतवारी मेमू स्पेशल 7-20 अगस्त इतवारी-रामटेक-इतवारी रद्द
08754/08755 इतवारी-रामटेक-इतवारी मेमू स्पेशल 7-20 अगस्त इतवारी-रामटेक-इतवारी रद्द
12855/12856 बिलासपुर-इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 7-20 अगस्त बिलासपुर-इतवारी-बिलासपुर रद्द
11753/11754 इतवारी-रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 7-20 अगस्त इतवारी-रीवा-इतवारी रद्द
08282/08283 तिरोड़ी-इतवारी-तुमसर रोड मेमू स्पेशल 8-20 अगस्त तिरोड़ी-इतवारी-तुमसर रोड रद्द
08267/08268 रायपुर-इतवारी-रायपुर मेमू स्पेशल 6-19 अगस्त रायपुर-इतवारी-रायपुर रद्द
18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 6-20 अगस्त टाटानगर-इतवारी-टाटानगर रद्द
11201/11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 14-20 अगस्त नागपुर-शहडोल-नागपुर रद्द
12834/12833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 10-14 अगस्त हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा रद्द
12860/12859 हावड़ा-मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 5-14 अगस्त हावड़ा-मुंबई-हावड़ा रद्द
18237/18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 4-17 अगस्त कोरबा-अमृतसर-कोरबा रद्द
18030/18029 शालीमार-एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 11-19 अगस्त शालीमार-एलटीटी-शालीमार रद्द
12410/12409 निजामुद्दीन-रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 12-19 अगस्त निजामुद्दीन-रायगढ़-निजामुद्दीन रद्द
11756/11755 रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 13-19 अगस्त रीवा-इतवारी-रीवा रद्द
12771/12772 सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 7-15 अगस्त सिकंदराबाद-रायपुर-सिकंदराबाद रद्द
22846/22845 हटिया-पुणे-हटिया एक्सप्रेस 5-11 अगस्त हटिया-पुणे-हटिया रद्द
12880/12879 भुवनेश्वर-एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 8-17 अगस्त भुवनेश्वर-एलटीटी-भुवनेश्वर रद्द
22894/22893 हावड़ा-साईं नगर-हावड़ा एक्सप्रेस 8-17 अगस्त हावड़ा-साईं नगर-हावड़ा रद्द
12812/12811 हटिया-एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस 16-18 अगस्त हटिया-एलटीटी-हटिया रद्द
12442/12441 नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 13-15 अगस्त नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली रद्द
12222/12221 हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 15-17 अगस्त हावड़ा-पुणे-हावड़ा रद्द
20857/20858 पुरी-साईं नगर शिरडी-पुरी एक्सप्रेस 9-18 अगस्त पुरी-साईं नगर शिरडी-पुरी रद्द
12993/12994 पुरी-गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस 16-19 अगस्त पुरी-गांधीधाम-पुरी रद्द
22939/22940 ओखा-बिलासपुर-ओखा एक्सप्रेस 10-19 अगस्त ओखा-बिलासपुर-ओखा रद्द
20822/20821 संतरागाछी-पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस 17-19 अगस्त संतरागाछी-पुणे-संतरागाछी रद्द
12767/12768 साहिब नांदेड़-संतरागाछी-साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस 12-14 अगस्त साहिब नांदेड़-संतरागाछी-साहिब नांदेड़ रद्द
2905/22906 ओखा-शालीमार-ओखा एक्सप्रेस 18-20 अगस्त ओखा-शालीमार-ओखा रद्द
2973/22974 गांधीधाम-पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस 14-17 अगस्त गांधीधाम-पुरी-गांधीधाम रद्द
22827/22828 पुरी-सूरत-सूरत एक्सप्रेस 11-13 अगस्त पुरी-सूरत-सूरत रद्द
20823/20824 पुरी-अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 1-13 अगस्त पुरी-अजमेर-पुरी रद्द

शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम शॉर्ट टर्मिनेशन स्थान शॉर्ट टर्मिनेशन अवधि टिप्पणियाँ
12105/12106 मुंबई-गोंदिया-मुंबई एक्सप्रेस वर्धा 13-19 अगस्त केवल मुंबई और वर्धा के बीच संचालित होगी.
11039/11040 कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस वर्धा 12-19 अगस्त केवल कोल्हापुर और वर्धा के बीच संचालित होगी.
08743/08744 गोंदिया-इतवारी-गोंदिया एक्सप्रेस कामठी 7-19 अगस्त केवल गोंदिया और कामठी के बीच संचालित होगी.

डायवर्ट ट्रेनें

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम डायवर्जन अवधि डायवर्ट रूट
12807/12808 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 6-20 अगस्त विजयवाड़ा से डायवर्ट होकर बल्हारशाह और नागपुर के माध्यम से चलेगी.
20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 5-17 अगस्त बिलासपुर, न्यू कटनी और इटारसी के माध्यम से चलेगी.
20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 8-11 अगस्त न्यू कटनी और इटारसी के माध्यम से चलेगी.
12151/12152 एलटीटी-शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 8-11 अगस्त, 14-17 अगस्त भुसावल, इटारसी, न्यू कटनी, और बिलासपुर के माध्यम से चलेगी..
22512/22511 कामाख्या-एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस 3-19 अगस्त बर्दवान, आसनसोल, न्यू कटनी, इटारसी, और भुसावल के माध्यम से चलेगी.
20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर एक्सप्रेस 13-15 अगस्त बिलासपुर, न्यू कटनी और इटारसी के माध्यम से चलेगी.
22815/22816 बिलासपुर-एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस 12-14 अगस्त रायपुर, विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा के माध्यम से चलेगी.
22847/22848 विशाखापत्तनम-एलटीटी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 18-20 अगस्त विजयवाड़ा, बल्लारशाह, वर्धा और भुसावल के माध्यम से चलेगी.
22620/22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस 11-20 अगस्त गोंदिया, नागभीड़ और बल्लारशाह के माध्यम से चलेगी.
22648/22647 कोचुवेली-कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस 12-14 अगस्त बल्हारशाह, नागभीड़ और गोंदिया के माध्यम से चलेगी.