Home तिल्दा खेल के महत्त्व को प्राथमिकता देते खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने...

खेल के महत्त्व को प्राथमिकता देते खेल मंत्री टंक राम वर्मा ने 7 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की

7
0

मॉडल बनेगा बलौदाबाजार का आईटीआई

तिल्दा-नेवरा। तिल्दा-नेवरा विकासखंड के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। खेलो इंडिया के तहत बद्रीनारायण स्कूल के समीप लगभग 7 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण होगा। इस स्टेडियम में सभी प्रकार के खेल की सुविधा उपलब्ध होगी खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा को तिल्दा-नेवरा वासियों एवं विशेषकर खिलाड़ियों ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। वहीं 20 करोड़ की लागत से सकरी स्थित आईटीआई को मॉडल बनाया जाएगा।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई में छात्राओं को अब उद्योगों की मांग के मुताबिक आधुनिक प्रशिक्षण मिलेगा। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के प्रयासों से प्रदेश में आईटीआई को हाईटेक बनाने की योजना के तहत औद्योगिक नगरी बलौदाबाजार के सकरी स्थित आईटीआई को मॉडल आईटीआई बनाने के लिए नवीनीकरण का काम शुरू होगा। पहले चरण में कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटनेंस, इलेक्ट्रिशियन, फिल्टर, मैकेनिक डीजल, वेल्डर, नया बिल्डिग कंट्रक्शन, गार्ड रूम कंट्रक्शन, मोटर कार पार्किंग आदि बनेगा।
क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी उपलब्धि : मंत्री टंकराम वर्मा
कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने इसे क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की आईटीआई को मॉडल आईटीआई में बदलने की योजना के तहत प्रदेश में आईटीआई को अपग्रेड करने की योजना तैयार की गई है। इसके तहत यहां की आईटीआई को मॉडल आईटीआई का दर्जा मिला है। योजना के पहले चरण में प्रदेश से 160 आईटीआई के लिए 484 करोड का तीन वर्षीय प्रस्ताव स्वीकृत है। इसमें शासकीय आईटीआई बलौदाबाजार के लिए 20 करोड 13 लाख 65 हजार रुपए स्वीकृत हुए हैं।
पहले चरण में कंप्यूटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्क मेंटनेंस के लिए 1 करोड 5 लाख, इलेक्ट्रिशियन के लिए 75 लाख ,फिल्टर 46 लाख मैकेनिक डीजल 44 लाख, वेल्डर के लिए 53 लाख, नया बिल्डिग कंट्रक्शन के लिए 3 करोड 44 लाख 59 हजार ,गार्ड रूप कंट्रक्शन के लिए 7 लाख 42 हजार, मोटर कार पार्किंग के लिए 1 करोड 25 लाख 28 हजार, स्टॉफ क्वाटर निर्माण के लिए 11 करोड 75 लाख 56 हजार,बाउंड्रीवाल एवं मुख्य द्वारा निर्माण के लिए 34 लाख 80 हजार के कार्य शामिल है।
तिल्दा क्षेत्र के खिलाड़ियों ने मंत्री टंक राम का धन्यवाद ज्ञापित किया वही भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने कहा भाजपा सरकार बनते ही क्षेत्र में सतत विकास हो रहा है।