वहीं क्षेत्र में बच्चों को स्मार्ट पढ़ाई कराने का जिम्मा भी अदाणी फाउंडेशन ने उठाया है। जिसके तहत पास के 10 गांवों रायखेड़ा, भाटापारा, गैतरा, चिचोली, गौरखेड़ा, मुरा, ताराशिव, कोनारी, खम्हरिया एवं छतौद के उच्चतर और माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलों में स्कूलों में 15 एलसीडी टीवी सहित स्मार्ट डिजिटल क्लास का पूरा सेटअप तैयार कराया है। अदाणी पावर लिमिटेड रायपुर के गुणवत्ता पूर्ण और स्मार्ट शिक्षा सरोकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन द्वारा उत्थान कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य नए शिक्षा सत्र में बच्चों का दिल से स्वागत एवं आह्वान कर बच्चे को नए शिक्षा सत्र में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ नई कक्षा में नए विषय और तकनीक के साथ नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होकर सुनहरा भविष्य गढ़ने में अग्रसर करना है।
