नई दिल्ली । Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को 82,916 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि आवंटित की है। बजट डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, सरकार ने टेलीकॉम परियोजनाओं और सरकारी टेलीकॉम कंपनियों को कुल 1.28 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जिसमें से अधिकतर राशि BSNL के खाते में दी गई है।
कहाँ कितना होगा खर्च?
कुल आवंटन: 1,28,915.43 करोड़ रुपये
BSNL और MTNL के खर्चे: 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक
BSNL के टेक्नोलॉजी अपग्रेड और रिस्ट्रक्चरिंग: 82,916 करोड़ रुपये
यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड: 17,000 करोड़ रुपये
इसका उपयोग टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को मुआवजा, भारतनेट और रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजनाओं के लिए किया जाएगा।
टेलीकॉम डिपार्टमेंट के कर्मचारियों की पेंशन: 17,510 करोड़ रुपये
इसमें 1 अप्रैल 2014 से BSNL और MTNL में शामिल कर्मचारी भी शामिल हैं।
MTNL बॉन्ड की मूल राशि का भुगतान: 3,668.97 करोड़ रुपये
टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट और इनवेस्मेंट प्रमोशन: 34.46 करोड़ रुपये
चैंपियन सर्विस सेक्टर: 70 करोड़ रुपये
प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेंटिव (PLI) स्कीम: 1,806.34 करोड़ रुपये
टेलीकॉम इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा
सरकार ने टेलीकॉम इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए मदरबोर्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी को 5 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। वित्त मंत्री ने कहा, “देश में टेलीकॉम इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग, मैं टेलीकॉम इक्विपमेंट के PCBA (प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली) पर बीसीडी (बेसिक कस्टम्स ड्यूटी) को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखती हूं।”
बजट 2024-25 में BSNL और MTNL के लिए भारी आवंटन सरकार की टेलीकॉम सेक्टर को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस कदम से BSNL की टेक्नोलॉजी अपग्रेड और रिस्ट्रक्चरिंग में सहायता मिलेगी, जिससे कंपनी की सेवाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार की उम्मीद है।