बड़ौत | श्री अजितनाथ दिगंबर जैन प्राचीन मन्दिर कमेटी मंडी के तत्वावधान मे, अजितनाथ सभागार मंडी घनश्याम गंज बड़ौत में ,आचार्य श्री 108 विमर्श सागर जी मुनिराज़ के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 विशुभ्र सागर जी, मुनि श्री 108 विश्वाँक सागर जी,मुनि श्री 108 विश्वार्क सागर जी महाराज का चातुर्मास मंगल कलश स्थापना महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत के साथ श्री स्याद्वाद महिला संगठन ने किया।इसके पश्चात आचार्य विमर्श सागर जी महाराज की संगीतमय पूजन अष्टद्रव्यों से नगर की मन्दिर कमेटियों के सदस्यों और धार्मिक संस्थाओ द्वारा चढाये गए।चित्र अनावरण का सौभाग्य सुभाष चंद विपिन जैन को और दीप प्रज्वलन का सौभाग्य सतेंद्र जैन को मिला।पाद प्रक्षालन विशाल जैन द्वारा और शास्त्र भेंट स्याद्वाद महिला संगठन, सपना जैन और विमर्श महिला मंच द्वारा किया गया।चातुर्मास अजितनाथ समृद्धि कलश लेने का सौभाग्य सुभाष चंद विशाल जैन,आदिनाथ कलश का सौभाग्य विकास जैन, वकील चंद राजेश जैन, राय चंद राजकुमार जैन,सचिन जैन, सुधीर जैन, हंस कुमार जैन को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम मे संतोष ग्रुप ने सुंदर भजन प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर श्रेयांस जैन और वरदान जैन ने किया।
मंगल प्रवचन देते हुए मुनि श्री विशुभ्र सागर जी महाराज ने कहा कि यह चातुर्मास केवल साधुओ के संयम का समय नही है, बल्कि यह समय आप श्रावको के संयम लेने का भी है। आप चाहे छोटे से छोटा नियम लें, लेकिन लें जरूर। छोटा नियम भी हमारे जीवन का कल्याण कर सकता है।मुनि श्री ने सभी को मंगल आशीर्वाद दिया।
सभा मे सुभाष जैन,प्रमोद जैन, राजकुमार जैन, प्रवीण जैन, अनिल जैन, हंस कुमार जैन,अशोक जैन, राकेश जैन, सुधीर जैन, अंकुर जैन, अनिल जैन, महेंद्र जैन, जितेंद्र जैन, संजय जैन, संदीप जैन, अतुल जैन, मुकेश जैन, संजय जैन, अमित जैन, अरुण जैन,आदि उपस्थित थे।