Home उत्तरप्रदेश एसडीएम ने ओवरलोड ट्रकों के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान

एसडीएम ने ओवरलोड ट्रकों के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान

4
0
  • बिना रॉयल्टी के पांच ट्रकों को सीज कर थाने में किया सुपुर्द

हमीरपुर। राठ उपजिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार की अगुवाई में खनिज, पुलिस व परिवहन की संयुक्त टीम ने देर रात में ओवरलोडिंग ट्रकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान लगभग 12 ट्रक चैक किए। अधिकांश ट्रक चालक रवन्ना भी नहीं दिखा सके। जिसमे पांच ट्रकों को सीज कर थाने में खड़ा कराया गया।प्रशासन की इस कार्यवाही से खलबली मच गयी है।
गुरुवार की रात 11 बजे से राठ एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने कोतवाली प्रभारी के साथ राठ थाना क्षेत्र के अटगांव गांव के समीप ओवरलोड परिवहन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया।चैकिंग के दौरान बिना खनिज प्रपत्रों के ओवरलोड मौरम लादे पांच ट्रको को पकड़ लिया जिसमे ट्रक के चालकों ने रवन्ना नहीं दिखाया। जिस पर राठ एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने खनिज व परिवहन विभाग की टीम को मौके पर बुला कर सीज करने की कार्यवाही की गई।वहीं उपजिलाधिकारी ने पकड़े गये सभी 5 वाहनों को सम्बंधित थाना पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा करा दिया है। चैकिंग अभियान की खबर मिलते ही वाहन चालकों में खलबली मच गयी। उपजिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने कहा कि आगामी दिनों में भी लगातार चैकिंग अभियान चलाया जाएगा।