नई दिल्ली | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में अपना सातवां बजट पेश करते युवाओं को बड़ी सौगात दी है। वित्त मंत्री ने बजट घोषणा करते हुए कहा है कि किसी भी युवा को पहली नौकरी मिलने पर केंद्र सरकार 15 हजार रुपए देगी। इसके लिए उसके EPFO खाते का इस्तेमाल किया जाएगा। यह योजना एक लाख रुपए से कम सैलरी वाले पर लागू होगी। इसके लिए पात्रता सीमा 1 लाख रुपए प्रति माह का वेतन होगी। इससे 2.1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा। वित्त मंत्री ने रोजगार और कौशल विकास के लिए 2 लाख करोड़ रुपए के आवंटन किया। यह पांच योजनाओं के माध्यम से पीएम पैकेज के तहत दिया जाएगा।
इसके साथ ही कहा कि इस साल के लिए शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बजट पेश करने से पहले कहा कि भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास जताया है। उन्हें ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए दोबारा चुना है। मुश्किल दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था चमक रही है। नरेंद्र मोदी सरकार का फोकस गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर रहेगा। सरकार जॉब्स के अवसर बढ़ाएगी।
बजट की 5 बड़ी बातें…
पहली बार EPFO पंजीकरण पर 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी।
तीन प्रतिशत ब्याज पर शिक्षा के लिए 10 लाख का वाउचर लोन देगी मोदी सरकार
6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी।
5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
मुद्रा लोन अब 10 लाख की बजाय 20 लाख रुपए तक मिलेगा