गुजरात | विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि गिरनार जी की पांचवी टोंक पर 22वे जैन तीर्थंकर नेमिनाथ के मोक्ष स्थल पर चरणों और प्रतिमा के सुरक्षित दर्शन, पूजन और निर्वाण लाडू समर्पण के लिए गुजरात भवन नई दिल्ली में 8 जुलाई को सौंपी गई याचिका को गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा राजस्व सचिव और अन्य मंत्रालयों के सचिवों और राष्ट्रपति भवन सचिवालय, गुजरात पुलिस DGP और जूनागढ़ DM द्वारा संगठन की 8 जुलाई की याचिका को लिखित में आवश्यक कार्यवाही हेतु जूनागढ़ के ADM, SP, वन और पुरातत्व विभाग को प्रेषित किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा भी शिकायत क्रमांक 0143109 दर्ज कर गुजरात सरकार को फॉरवर्ड कर दी गई है।
संजय जैन ने कहा कि विश्व जैन संगठन ने नेमिनाथ भगवान, रक्षक देवों, संतो, जैन समाज और अपने आप से वायदा किया है कि संगठन गिरनार की 5वी टोंक पर स्तिथ चरणों और नेमिनाथ भगवान की प्राचीन प्रतिमा के दर्शन पूजन और लाडू समर्पण के अपने धार्मिक और कानूनी अधिकार के लिए कार्यवाही कर रहा है। गुजरात हाई कोर्ट द्वारा भी 17 फरवरी 2005 को सुरक्षित दर्शन के लिए आदेश पारित किए जा चुके हैं लेकिन प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा हैं। हमने 5वी टोंक अवैध निर्माण, अतिक्रमण हटाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पुलिस चेक पोस्ट की मांग की है।