किस राज्य के कितनी सीटों पर हो रहा उपचुनाव
बता दें कि 10 जुलाई को बिहार की एक, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों के लिए मतदान होगा। इन सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन 14 जून को जारी हुआ था, नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून रही और स्क्रूटनी भी 24 जून को हो चुकी है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई थीॉ। इन सारी प्रक्रियाओं के बाद अब 10 जुलाई को वोटिंग होनी है, जिसके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे।
राजनीति के जानकार बताते हैं कि बंगाल में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली शिकस्त के बाद से हीव पार्टी किसी भी हाल में उपचुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहती है। बंगाल के जिन 4 सीटों मानिकतला, रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बगदाह पर उपचुनाव हो रहा है। इनमें चार सीटों में से तीन के भाजपा विधायक सत्तारूढ़ टीएमसी में शामिल हो गए थे और हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव लड़े थे, हालांकि उन्हें चुनावों में हार मिली। ये सीटें रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बाघा हैं। वहीं, एक सीट मानिकतला टीएमसी विधायक के निधन के बाद खाली हुई हैं।
बिहार में NDA-महागठबंधन आमने-सामने
मध्यप्रदेश में अमरवाड़ा पर बीजेपी की नजर
उपचुनाव की इस लिस्ट में मध्य प्रदेश का भी नाम है। यह सिर्फ एक उपचुनाव नहीं बल्कि बीजेपी और कांग्रेस की नाक का सवाल बन गया है। बीजेपी छिंदवाड़ा लोकसभा जीतने के बाद बीजेपी इस विधानसभा को भी जीत लेना चाहती है तो वहीं कांग्रेस और कमलनाथ लोकसभा की हार का बदला लेने के मूड में हैं। अमरवाड़ा में मुख्य मुकाबला तो बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह और कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इनवाती के बीच है।