बिहार | बिहार में पुलों के टूटने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। हर कुछ दिनों में किसी ना किसी जिले से किसी ब्रिज के टूटने की खबर सामने आ ही जाती है। इस मामले को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार को घेरते रहते हैं। वहीं अब इस मामले में LJP के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में उनकी नजर बनी हुई है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि चिराग पासवान ने क्या कहा है।
पुल टूटने की घटना पर क्या बोले चिराग पासवान
राज्य में लगातार हो रही पुलों की घटनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से प्रश्न किया गया है। इस पर जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा, ‘ये गंभीर विषय है इस बात का मैं विश्वास रखता हूं कि राज्य सरकार भी इसको उतनी ही गंभीरता से ले रही है। जिस तरीके से निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की वजह से गुणवत्ता में समझौता किया गया है इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ उन्होंने आगे कहा कि मैं प्रशासन और राज्य सरकार दोनों के संपर्क में हूं और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न घटे।
सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका
आपको बता दें कि बिहार में पुलों के टूटने की घटनाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। कोर्ट में दायर की गई जनहित याचिका में उन सभी छोटे और बड़े पुलों के सरकारी निर्माण का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने के आदेश देने की मांग की गई है जो अभी और हाल के वर्षों में बने हैं। उस याचिका में यह भी जानकारी दी गई है कि पिछले 2 सालों में दो बड़े पुल और कई छोटे पुल बनते ही या फिर निर्माण के दौरान ढह गए हैं।