टीकमगढ़ | आचार्य श्री सुमति सागर जी एवं विद्याभूषण आचार्य श्री सन्मति सागर जी महाराज की शिष्या 105 आर्यिका श्री सृष्टिभूषण माताजी का संघ सहित संयम साधना वर्ष का 31वां वर्षायोग टीकमगढ़ में होगा इसके लिए आर्यिका श्री सृष्टिभूषण माताजी एवं आर्यिका श्री विश्वयशमति माताजीका भव्य मंगल प्रवेश 5 जुलाई 2024 को होगा 60 वर्षीय आर्यिका श्री सृष्टिभूषण माताजी का जन्म मध्य प्रदेश के मुंगावली में सन 1964 में हुआ आपने सोनागिर सिद्ध क्षेत्र में26 मार्च 1994 दीक्षा ग्रहण की। तथा अभी तक आपने भारत देश के अनेक राज्यों में भ्रमण किया वर्ष 2023 का वर्षायोग आपने मुरादाबाद में किया था 31 वा वर्षायोग टीकमगढ़ में होगा जो कि मध्य प्रदेश में पहली बार होगा। मुरादाबाद से विहार कर आपने बुंदेलखंड के सिद्ध क्षेत्र अतिशय क्षेत्र के दर्शन किए।
टीकमगढ़ श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर वैद्य कालोनी समिति के संरक्षक अनिल भदौरा एवं अध्यक्ष राजेंद्र मस्तापुर अनुसार संपूर्ण समाज द्वारा आर्यिका संघ की भव्य आगवानी कर नगर प्रवेश कराया जावेगा। चातुर्मास दौरान आर्यिका संघ का प्रवास वैद्य कालोनी के श्री पार्श्वनाथ मंदिर में रहेगा। राजेश पंचोलिया एवं शिखा दीदी अनुसार उल्लेखनीय हैं कि माताजी की प्रेरणा से सृष्टि मंगलम फाउंडेशन द्वारा सिद्ध क्षेत्र सम्मेद शिखर जी,सोनागिर जी महावीर जी तथा देहली में महाव्रती अणुव्रती त्यागीयो के शुद्ध आहार की व्यवस्था सुचारू संचालित है आदि सृष्टि ट्रस्ट द्वारा गंभीर रोगियों का इलाज कराया जाता हैं । शाम को आर्यिका संघ द्वारा संगीत मय गुरुभक्ति होती हैं
आर्यिका संघ की दिनांक 3 जुलाई की आहार चर्या बटवाहा टीकमगढ़ जिले में हुई। 5 जुलाई को टीकमगढ़ में प्रवेश ओर आहार चर्या होगी