- विद्यालयों को गुब्बारों व झालर से सजाकर बच्चों का अतिथि की तरह किया स्वागत-
ललितपुर | बेसिक शिक्षा सचिव व जिलाधिकारी ललितपुर अक्षय त्रिपाठी के आदेशानुसार जनपद के परिषदीय विद्यालयों में आज प्रवेशोत्सव मनाया गया।बताते चलें
प्रवेशोत्सव के अवसर पर 06 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों का विद्यालयों में नवीन प्रवेश किया गया।बच्चों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक व स्टाफ ने टीका लगाकर व माला पहनाकर अतिथि की तरह स्वागत किया।इसी क्रम में ब्लॉक जखौरा के परिषदीय विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेंदु अरजरिया के निर्देशन में स्कूल चलों अभियान रैली व प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया।उन्होंने इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय कुआंतला में
स्कूल चलों अभियान रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया।विद्यालय की शिक्षिकाओं ने आकर्षक रंगोली सजाई गई।इस दौरान प्रधानाध्यापक इंदु सिंह,
सहायक अध्यापक नेहा जैन, अभिनव जैन,अमित जैन,क्रांति वर्मा, सोनिया कुमारी, हिना शर्मा, शिक्षा मित्र नरेंद्रपाल सिंह मौजूद रहे।
वहीं इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय गेंचवारा को गुब्बारों व झालर से सजाकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव जैन बजाज व विद्यालय के स्टाफ ने बच्चों का अतिथि की तरह स्वागत किया।बच्चों से प्रतिदिन विद्यालय आने का आह्वान किया।इस दौरान राजीव बजाज,वैशाली जैन,नरेंद्र कुमार वर्मा,ऊषा मालवीय मौजूद रहे।