रायपुर | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली से लौटने के बाद राजधानी रायपुर में मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मंत्रिमंडल का विस्तार और नीट छात्रों के प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है। दरअसल, दिल्ली में शुक्रवार की देर रात बीजेपी की बैठक हुई। इस बैठक में सीएम साय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव समेत बड़े पदाधिकारी शामिल रहे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली से लौटकर रायपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कल दिल्ली में छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा सांसदों के साथ बैठक थी। बैठक परिचयात्मक था। इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन के महामंत्री शिव प्रकाश भी मौजूद रहे। सीएम ने मीडिया के सवाल पर मंत्रिमंडल के विस्तार लेकर कहा कि आप लोगों में ज्यादा चर्चा होती है, अपने समय पर होगा। उन्होंने नीट छात्रों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि इस पूरे मामले में एचआरडी मिनिस्टर का कहना है कि कोई भी आरोपी नहीं बचेगा। मामले में कार्रवाई जारी। सभी आरोपियों को सजा मिलेगी।