जतारा | परम पूज्य जतारा नगर गौरव श्रमणाचार्य श्रीत विमर्श सागर जी महाराज की जन्म नगरी श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र आदिश्वर धाम जतारा के श्री शांति विद्यानगर के नवीन जिनालय श्री शांतिनाथ जिनालय में चल रहे भव्य पंचकल्याणक महोत्सव के सानंद समापन पर गजरथ महोत्सव संपन्न हुआ ।
परम पूज्य विश्व वंदनीय संत आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज के अंतिम आशीर्वाद एवं नवाचार्य श्री समय सागर जी महाराज के प्रथम आशीर्वाद से श्री शांति विद्यानगर ( न्यू कोर्ट कॉलोनी) में दिनांक 22 जून से 27 जून तक चल रहे भव्य पंचकल्याणक महा महोत्सव में प्रातः काल की बेला में ठीक 6:30 बजे भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव संपन्न किया गया तत्पश्चात समस्त विश्व की शांति की भावना हेतु हवन के माध्यम से आहुतियां दी गई और इसके बाद प्रारंभ हुआ भव्य रथोत्सव ।
भारतीय जैन संगठन तहसील अध्यक्ष एवं जतारा जैन समाज समिति उपाध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने बताया कि रथोत्सव में सबसे आगे परम पूज्य सौम्य सागर जी, निश्चल सागर जी एवं निरापद सागर जी महाराज चल रहे थे। रथ में सबसे ऊपर त्रिलोकी नाथ जिनेंद्र भगवान को विराजमान कराया गया, उसके बाद महा महोत्सव के महापात्र (भगवान के माता-पिता एवं मंदिर निर्माण करता )श्रीमति विजय इंजी. संतोष कुमार मोदी, सौधर्म इंद्र परिवार, धन कुबेर, महायज्ञ नायक,यज्ञ नायक परिवार को बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।शेष पात्रों को बग्घी में बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। गजरथ के पीछे बग्घियां, ढोल, नगाड़े, डीजे, बैंड आदि के साथ संपूर्ण जैन समाज रिमझिम बारिश के साथ चल रही थी ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर प्रशासक एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, एसडीओपी अभिषेक गौतम, तहसीलदार कुलदीप सिंह,थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी,नगर अध्यक्ष अनुराग रामजी नायक, जैन समाज अध्यक्ष महेंद्र जैन, संरक्षक इंजी. पवन मोदी, हरिश्चंद्र जैन, प्रकाश रोशन, रवि भोपाली, पदम व्या, विद्यासागर सेवादल, विमर्श जागृति मंच, विमर्श जागृति महिला मंच, अखिल भारतवर्षीय महिला परिषद, भारतीय जैन संगठन सहित समस्त समितियों के समस्त सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गजरथ के साथ साथ चलते हुए पुण्यार्जन कर रहे थे ।
आज होगा भगवान शांतिनाथ का महा मस्तकाभिषेक
समिति के मीडिया प्रभारी अशोक कुमार जैन ने बताया कि पाषाण से भगवान बने, शांति विद्यानगर के श्री शांतिनाथ जिनालय में, मूल नायक के रूप में विराजमान 1008 श्री शांतिनाथ भगवान का आज प्रातः काल की बेला में भव्य महा मस्तकाभिषेक परम पूज्य मुनि संघ के सानिध्य में संपन्न किया जाएगा ।