Home मध्यप्रदेश पंच कल्याणक महोत्सव के पाचवें दिन पूर्ण भव्यता से मनाया गया ज्ञान...

पंच कल्याणक महोत्सव के पाचवें दिन पूर्ण भव्यता से मनाया गया ज्ञान कल्याणक महा महोत्सव 

13
0

जतारा | परम पूज्य श्रमणाचार्य विमर्श सागर जी महाराज की जन्म नगरी श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र आदिश्वर धाम जतारा के श्री शांति विद्यानगर के नवीन जिनालय में चल रहे पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के पांचवें दिवस भगवान के ज्ञान कल्याणक महोत्सव की प्रभात पर, 6 माह तपस्या में लीन रहने के बाद मुनी आदिनाथ आहार चर्या हेतु नगर नगरांतरों में निकले, मगर कोई पडगाहन की विधि नहीं जानता था कि दिगंबर साधु की आहार चर्या या पडगाहन किस तरह किया जाता है, विधि ना मिलने पर 6 माह और निकल गए, इस तरह 1 वर्ष व्यतीत हो गया और महाराज आदिनाथ को आहार प्राप्त नहीं हुआ । बिहार करते-करते आदिनाथ महाराज हस्तिनापुर नगरी पहुंचे जहां राजा श्रेयांश एवं राजा सोम द्वारा नवधा भक्ति पूर्वक महाराज आदिनाथ का पडगाहन करके,महाराज आदिनाथ को प्रथम आहार इक्षु रस (गन्ने का रस) के रूप में देकर अपना जीवन धन्य किया और तबसे आहार दान की परंपरा प्रचलित हुई ।
भारतीय जैन संगठन तहसील अध्यक्ष एवं जैन समाज उपाध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने बताया कि दोपहर कालीन वेला में महाराज आदि नाथ के ज्ञान कल्याणक के दृश्यांकन को सौरभ जैन एंड पार्टी दिल्ली द्वारा बहुत ही खूबसूरती से पेश किया गया,संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान धर्मवीर एंड पार्टी भोपाल द्वारा अपनी मधुर स्वर लहरियों से दर्शकों को बांधे रखा । पंचकल्याणक प्रतिष्ठा अनुष्ठान की समस्त धार्मिक क्रियाएं दशम प्रतिमा धारी बाल ब्रह्मचारी प्रतिष्ठाचार्य श्रद्धेय श्री अशोक भैया जी लिए लिधौरा द्वारा पूर्ण शास्त्रोक्त विधि द्वारा संपन्न कराई गयी।दोपहर कालीन वेला में भगवान का दिव्य शमवशरण लगाया गया, जिसमें गणधर के रूप में परम पूज्य मुनि श्री सौम्य सागर जी, निश्चल सागर जी एवं निरापद सागर जी महाराज विराजमान रहे और श्रोताओं प्रश्नों के जवाब दिव्य ध्वनि के रूप में दिए ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जैन समाज के साथ-साथ प्रमुख रूप से प्रदेश के महामंत्री नगर के यशस्वी विधायक एवं पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक, महेंद्र टानगा, वीरेंद्र ठेकेदार , प्रकाश रोशन , विजय जैन सगरवारा ,पवन मोदी, राजेंद्र राज, सोनू सिंघई, अंशुल चौधरी, हिरदेश, पुनीत, स्वप्निल, सार्थक, मेंहू जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
आज होगा भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक महा महोत्सव उपरांत भव्य रथोत्सव ।
पंचकल्याणक समिति के मीडिया प्रभारी अशोक कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 मई की प्रातः 6 :30 बजे महाराज आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव संपन्न होगा, और उसके उपरांत प्रातः 7:30 बजे से ऐतिहासिक पंचकल्याणक महोत्सव की पूर्ण सफलता उपरांत भव्य रथोत्सव संपन्न किया जाएगा ।