Home नई दिल्ली चिराग पासवान की लोकसभा में पहली Speech, डिप्टी स्पीकर के मुद्दे पर...

चिराग पासवान की लोकसभा में पहली Speech, डिप्टी स्पीकर के मुद्दे पर विपक्ष को ‘धो डाला’

8
0
  • विपक्ष की मांग को लेकर चिराग पासवान ने लोकसभा में साधा निशाना
  • चिराग ने तीसरी बार एनडीए के साथ लोकसभा चुनाव में दर्ज की जीत
  • चिराग ने डिप्टी स्पीकर के मुद्दे को लेकर विपक्ष को जमकर सुनाया

 नई दिल्ली/पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने नई सरकार बनने के बाद लोकसभा में बुधवार को अपना पहला संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने डिप्टी स्पीकर के मुद्दे को हवा दे रहे विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अपने संबोधन से विपक्ष को पूरी तरह से धो डाला।

अपने संबोधन की शुरुआत में चिराग पासवान ने पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 17वीं लोकसभा में आपने(लोकसभा स्पीकर) नए सांसदों और महिलाओं को प्रोत्साहित किया।

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें हर तरह से अपनी बात रखने का मौका दिया। इस बार मेरी पार्टी (लोजपा-रामविलास) में भी महिलाओं और युवाओं की तादाद है, उम्मीद है कि आप उन्हें ऐसे ही मौका देंगे।

विपक्ष के बारे में क्या बोले चिराग?

चिराग ने आगे कहा कि पिछले पांच सालों में अपने (लोकसभा स्पीकर) तमाम विचारों को सदन में रखने का मौका दिया, आपने पिछले पांच सालों में जो फैसले लिए, उसमें संविधान और उसकी मर्यादा का खास ख्याल रखा गया।

वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए चिराग ने कहा कि विपक्ष की तरफ कई बातें कही जाती हैं, एक बात हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जब एक उंगली आप दूसरे की तरफ उठाते हैं तो बाकी उंगलियां आपके तरफ भी उठती हैं।

चिराग ने कहा कि जब आप स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद की बात करते हैं तो यह ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे कई राज्य हैं, जहां आपकी (विपक्ष) सरकार है। वहां स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों आपके हैं।

बता दें कि चिराग पासवान इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में हाजीपुर लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं। उनकी लोक जनशक्ति पार्टी चुनाव मैदान में एनडीए के साथ मिलकर उतरी थी।