- विपक्ष की मांग को लेकर चिराग पासवान ने लोकसभा में साधा निशाना
- चिराग ने तीसरी बार एनडीए के साथ लोकसभा चुनाव में दर्ज की जीत
- चिराग ने डिप्टी स्पीकर के मुद्दे को लेकर विपक्ष को जमकर सुनाया
नई दिल्ली/पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने नई सरकार बनने के बाद लोकसभा में बुधवार को अपना पहला संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने डिप्टी स्पीकर के मुद्दे को हवा दे रहे विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अपने संबोधन से विपक्ष को पूरी तरह से धो डाला।
अपने संबोधन की शुरुआत में चिराग पासवान ने पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 17वीं लोकसभा में आपने(लोकसभा स्पीकर) नए सांसदों और महिलाओं को प्रोत्साहित किया।