देहरादून | उत्तराखंड के बीजेपी नेताओं की कल दिल्ली में एक बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. बैठक में आगामी निकाय चुनाव के साथ -साथ नवम्बर दिसम्बर में होने वाली पंचायत चुनाव को लेकर भी रणनीति पर चर्चा की जाएगी. इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह आज दिल्ली जाएंगे. वहां दिल्ली के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे |
दरअसल, दिल्ली में कल शाम 8 बजे एक बड़ी बैठक होने वाली है. इस बैठक में उत्तराखंड से संबंधित कई बिषयों पर चर्चाएं की जाएंगी. जिसमें उत्तराखंड राज्य सभा और लोकसभा के नेता भी शामिल रहेंगे. साथ ही बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, भी मौजूद रहेंगे. बैठक में आगामी दिनों के लिए कई कार्यक्रम तय किए जाएंगे|
गौरतलब है कि हाल ही में लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आ चुके हैं. जिसमें प्रदेश की सभी 5 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. वही राज्य सभा सभी सीटों पर भाजपा के सांसद काबिज है. दिल्ली में होने वाली बैठक में आगामी लोकसभा और राज्यसभा सत्र को लेकर के भी चर्चा होगी. जिसको लेकर महेंद्र भट्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद जीत कर आए लोकसभा सदस्यों और राज्यसभा सदस्यों को सदन में शामिल होना है. उन्होंने बताया कि 27 जून को राष्ट्रपति का अभिभाषण होना है, जिसमें सभी को उपस्थित रहना है |