- राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में सफल हुआ मोपका अस्पताल
- मोपका अस्पताल NQAS हेतु सर्टिफाइड
बलौदाबाजार। जिला बलौदा बाजार अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.महेश्वर ,खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र माहेश्वरी, डिपिएम श्री मति श्रृष्टि मिश्रा के मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोपका को राष्ट्रीय गुणवक्ता आश्वासन मानकों पर सेवाएं देने हेतु केंद्र से आए आंकलन कर्ताओं ने विभिन्न सर्विस पैकेज, चिकित्सकीय सुविधाओं, ओपीडी, आईपीडी,प्रसव सेवाओं, लैब जांच , राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वन , सामान्य प्रशासनिक कार्यों के आधार पर मूल्यांक किया था जिस पर सभी विभागों में मोपका अस्पताल खरा उतरा और NQAS हेतु अस्पताल को केंद्र शासन से प्रमाण पत्र जारी किया गया । सेक्टर प्रभारी चिकित्सक डॉ आलोक तिवारी ने बताया की पिछले कुछ वर्षों में मोपका अस्पताल की लैंडस्कैपिंग , बिल्डिंग इत्यादि संतोषजनक नहीं थे परंतु उच्चाधिकारियों, सेक्टर एवं अस्पताल स्टाफ ,ग्रामीण जनों जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्राथमिक स्तर पर सेवाएं देने हेतु लगातार सुधार कार्य जारी रहे जिसका परिणाम आज NQAS सर्टिफिकेशन के रूप में प्राप्त हुआ है ।सेक्टर सुपरवाइजर डॉ टीकाराम वर्मा ने कहा कि सेक्टर मोपका अंतर्गत सभी स्टाफ के द्वारा निरंतर राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने हेतु प्रयास किया जा रहे थे सफल होने पर सभी बधाई के पात्र हैं। डॉ शिवांगी पहाडे ने बताया कि एक वर्ष पूर्व से ही अस्पताल के विभिन्न विभागों के डॉक्यूमेंटेशन, सेवाएं इत्यादि मॉनिटर की जा रही थी जिसमे बीएमओ सर एवम् बिपीएम सु श्री संध्या दीवान के नेतृत्व में सीएचसी, उप केंद्र एवम् पीएचसी स्टाफ,मितानिनों का सहयोग रहा इस उपलब्धि पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा खंड चिकित्सा अधिकारी ने सेक्टर एवं अस्पताल स्टाफ गोपी पैकरा,अनीता पैकरा, रीना अजय, नरेंद्र साहू,हीना साहू,कौशल पटेल,विजय ध्रुव,पुरुषोत्तम ध्रुव,संतोष यादव,कामेश्वरी रात्रे , संध्या अंद्रस्कार,दामिनी मिरी, मंजूसा नेताम,हेमलता टंडन,माधुरी यादव,निर्मला साहू,सुषमा , संतराम प्रधान,प्रेमलता समुद्रे, एस बेगम, एमटी अरुणा पाटकर , एमटी डागेस्वरी वर्मा, एवम् सभी मितानिनों को बधाई दी एवम् निरंतर गुणवक्ता बनाए रखने हेतु निर्देशित किया।
मोपका के ग्रामीण जनों जनप्रतिनिधियों ने केरल और आंध्रप्रदेश से आए असेसर्स का स्वागत किया जिसमे लक्ष्य नर्सरी स्कूल के बच्चों ने छत्तीसगढ़ी नृत्य ,गायन तथा पारंपरिक नृत्य राउत नाचा का प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति से अवगत कराया इस दौरान सरपंच वरिष्ठ नागरिक तथा रीना सलूजा ,पारस साहू,दीपक चंद्रवंशी,गौतम साहू, सीएचसी से बी ई अरविंद वर्मा , के अचगले, अक्षय दीवान,देवेंद्र भारद्वाज, डॉ तौसीफ खान, जय प्रकाश दुबे, फरहत मिर्जा, फत्ते लाल,कमलेश आदि उपस्थित रहे।