डोंगरगढ़ | धर्मनगरी डोंगरगढ़ की पंजीकृत संस्था प्रेसक्लब डोंगरगढ़ का बैठक संपन्न हुआ है।उपरोक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ पत्रकार किशोर परमार ने प्रेस नोट जारी करके बताया कि 3 वर्ष के चुने गए पदाधिकारीयो का कार्यकाल अब समाप्त हो गया है पदाधिकारियों का अंतिम बैठक रहा रेलवे स्टेशन समीप जलाराम रेस्टोरेंट में कोर कमेटी की बैठक ही बतादे कि वर्तमान पदाधिकारियों का कार्यकाल नियमतः समाप्त हो गया है जिसे लेकर विशेष बैठक आयोजित की गयी थी।बैठक में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमे प्रेसक्लब डोंगरगढ़ में सदस्यता खोले जाने तथा आगमी समय मे प्रेसक्लब डोंगरगढ़ के पदाधिकारियों हेतु चुनाव कराना आदिं निर्णय लिए गए। आगे के समस्त जानकारी प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के निर्वाचन अधिकारी के द्वारा प्रेषित किया जाएगा उपरोक्त बैठक में तत्कालीन अध्यक्ष सोन कुमार सिन्हा,सचिव अभिलास देवांगन,उपाध्यक्ष किशोर परमार,कोसाध्यक्ष प्रणय अग्रवाल, कामेश साहू ,सोमेश्वर सिन्हा,गोवर्धन सिंह,सप्रेम जैन,निर्मल महोबिया, तिलक मण्डावी,राजू मस्करे,दिनेश निसादनिमिष अग्रवाल,भागवत नामदेव, सहित अन्य सहयोगियों की उपस्थिति रही |