नई दिल्ली। तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में आ गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने तीसरे कार्यकाल में मंत्रिमंडल में शामिल नवनिर्वाचित मंत्रियों के साथ पहली कैबिनेट बैठक की ।
सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाने का निर्णय लिया गया है। बता दें इससे पहले 10 सालों में 4 करोड़ से अधिक घरों का निर्माण हो चुका है। मंत्री के विभागों का बंटवारा से पहले पीएम मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद का जिम्मा संभालने के बाद सबसे पहले किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के आदेश दिए। इससे 9.8 करोड़ किसानों के खाते में सीधे 2000-2000 रुपये की राशि पहुंचेगी।