Home रायपुर मैट्स यूनिवर्सिटी और सुरभि सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में गौ आधारित...

मैट्स यूनिवर्सिटी और सुरभि सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में गौ आधारित प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

21
0

रायपुर | मैट्स यूनिवर्सिटी और सुरभि सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 06/ 06/ 2024 से 07/ 06/ 2024 तक गौ आधारित प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्राकृतिक खेती संबध में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही किसानों को भूमि उपचार से लेकर फसल उपचार तक के विविध जैविक खाद बनाने का अभ्यास कराया गया। इस अभ्यास में, केले, नीम, गुड़, वेल की पत्ती, गोबर, गोमूत्र और मिट्टी से जीवामृत और कीटनाशक बनाकर मुख्य प्रशिक्षक किशोर राजपूत ने अनुभव के साथ अभ्यास कराया। किशोर राजपूत जी ने किसानों को यह भी कहा कि यह जैविक कृषि का प्रयोग खेत से लेकर पेट तक आप किसान भाइयों के जीवन को विष मुक्त रखेगा। किसानों का चार समूह बनाकर उन्हें जैविक खाद बनाने, जैविक कीटनाशन जीवामृत निर्माण करके सीखने का अवसर प्रदान किया गया। अंत में डॉ विजय भूषण डीन अकादमिक ने किशोर राजपूत जी को विश्विद्यालय की तरफ से मोमेंटो देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विश्वविद्यालय के साथ किशोर राजपूत जी ने आगे काम करने तथा किसानों के सहयोग के साथ जुड़े रहने के लिए प्रतिबद्धता जताई। इस कार्यक्रम में अकोली कला के सरपंच नीलेश्वर साहू , जरौद के सरपंच, प्रेम साहू, अमेठी के सरपंच राहुल कुर्रे, किसान दिलेश्वर साहू, लोखे लाल व अन्य किसानो का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर मैट्स विश्वविद्यालय के डीन, समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा. दिना नाथ यादव, सहायक प्राध्यापक छवि नाथ यादव तथा चारो गांव – गुल्लू, अकोलिकला, अमेठी और जरौंद के किसान मौजूद थे।