रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के हृदय स्थल मालवीय रोड में 140 वर्षों पुराने जैन बड़ा मंदिर में विराजित भगवान आदिनाथजी के मंगल अत्तिश्य एवं आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के मंगल आशीर्वाद से पुन: श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर एवं श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर रायपुर के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित “श्रवण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर” कमेटी से अध्यक्ष यशवंत जैन, सचिव सुजित जैन, कोषाधक्ष्य दिलीप जैन ने बताया प्रथम दिन दिनाँक:- 09/06/2024 प्रात: 7:30 ध्वाजारोहण,मंगल कलश स्थापना,आचार्य आमंत्रण, चित्र अनावरण , दीप प्रवज्लन शिविर शुभारंभ की उद्घोषणा ।अभिषेक,शांतिधारा,पूजन ,शिविर के बच्चो के द्वारा प्रातः 7:30 बजे से किया जाएगा ,संध्या कालीन आरती 7:30 बजे, तत्पश्चात धार्मिक कक्षाएं सागनेर राजस्थान से प्रशिक्षक विद्वान प. श्री पीयूष जी जैन भारिल्ल,प.श्री सौरभ जी जैन ,प .श्री प्रियांशु जी जैन के द्वारा ली जाएगी,सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री दिगंबर जैन महिला मंडल,श्री जैन युवा महासभा रायपुर, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप रायपुर के द्वारा विद्यासागर हॉल में संपन्न होंगे ।