Home नई दिल्ली किसानों के खाते में कब आएगी 17वीं किस्त की राशि, यहां जानें...

किसानों के खाते में कब आएगी 17वीं किस्त की राशि, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

14
0

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 28 फरवरी 2024 को पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त जारी की थी। अब लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुकें है, करोड़ों किसान के मन में यह सवाल है कि उनके बैंक अकाउंट में 17वीं किस्त की राशि कब आएगी।

साल 2017 में केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। इस योजना में किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं। हर किस्त में किसानों को 2,000 रुपये मिलते है।

पीएम किसान योजना की हर किस्त 4 महीने के अंतराल में जारी होती है। किसानों के अकाउंट में 16वीं किस्त फरवरी में आई थी। अब फरवरी से अगले चार महीने यानी जून में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त आने की उम्मीद है। फ़िलहाल अभी तक 17वीं किस्त को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है।

इन बातों का रखे ध्यान 

  • पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवा लें। अगर किसान ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो किस्त की राशि अटक सकती है।
  • किसान ऑनलाइ और ऑफलाइन दोनों मोड में ई-केवाईसी करवा सकते हैं। ऑफलाइन ई-केवाईसी करवाने के लिए नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा।
  • पीएम किसान योजना के ऑफिशियल पोर्टल या फिर ऐप के जरिये आसानी से ऑनलाइन ई-केवाईसी किया जा सकता है।