आचार्य श्री के पचास वे आचार्य पद वर्ष में किया वृक्षारोपण
विश्व पर्यावरण दिवस पर जैन समाज ने किया वृक्षारोपण
अशोक नगर | विश्व पर्यावरण दिवस पर संत शिरोमणि आचार्य भगवंत गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज के पचास वे आचार्य पद वर्ष पर श्री दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी के तत्वावधान में स्टेशन रोड स्थित संत विहार में जिला कलेक्टर सुभाष द्विवेदी जिला पंचायत सी ई ओ डां नेहा जैन एस डी ओ पी विवेक शर्मा के विशिष्ट अतिथि में किया गया
समारोह के प्रारंभ में संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कलेक्टर श्री सुभाष चन्द्र द्विवेदी जिला पंचायत सी ई ओ डां नेहा जैन एस डी ओ पी विवेक शर्मा समाज के महामंत्री राकेश अमरोद उपाध्यक्ष प्रदीप तारई कोषाध्यक्ष सुनील अखाई मंत्री विजय धुर्रा मंत्री संजीव भारिल्य मिडिया प्रभारी अरविंद कचनार थूवोनजी कमेटी अध्यक्ष अशोक जैन टींगू मिल महामंत्री विपिन सिंघई गोशाला कमेटी अध्यक्ष दिनेश मैदपुर गौसेवक सोनू गइया मनीष सिघई महेश घमंडी नवीन जैन मनोज भैसरवास ने सहभागिता कर तिथियों का सत्कार किया |
आचार्य श्री का एक एक सन्देश देश के लिए हैं–विजय धुर्रा
समारोह का संचालन करते हुए जैन समाज के मंत्री विजय धुर्रा ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस को हम आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आचार्य पद वर्ष में वृक्षारोपण की शुरूआत करने जा रहे हैं उन्होंने अपना पूरा जीवन प्रकृति को समर्पित कर दिया उनका एक एक सन्देश देश हित के लिए ही था थूवोनजी कमेटी महामंत्री विपिन सिंघई ने कहा कि आचार्य भगवंत ने हमें प्रेरणा दी थूवोनजी को हरा-भरा बनाने के लिए वहां हमने पांच छः हजार टाली मिट्टी डालकर उस तीर्थ को हरा-भरा बनाने में लगे हैं
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज जीवन ही प्रकृतिवादी का सन्देश है- कलेक्टर द्विवेदी
विश्व पर्यावरण दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सुभाष चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के पचास वे आचार्य पद वर्ष को साक्षी मानकर विश्व पर्यावरण दिवस पर आज जैन समाज ने वृक्षारोपण की पहल की है वास्तव में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने अपना पूरा जीवन प्रकृति रूप में रहकर जीया वे प्रकृतिवादी जीवन शैली के स्तंभ थे पैदल चलना वस्त्र शस्त्र से दूर रहकर प्रकृति के निकट जंगलों तीर्थो रहना ये भारतीय संस्कृति में ही संभव है वरना तो ऐसे कठोर साधना भरे जीवन की कल्पना ही मुश्किल है आप लोगों ने पर्यावरण दिवस को वृक्षारोपण कार्य के शुभारंभ का अच्छा विचार किया है पौधरोपण के साथ इनकी देखरेख करना भी जरूरी है तव ये आने वाली पीढ़ियों को भी छाया देंगे।
पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है ज़िप सीओ डॉ नेहा जैन
जिला पंचायत सी ई ओ डां नेहा जैन ने कहा कि राजधानी दिल्ली में रहकर भी हम लोग एक वार आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के साथ परिवार सहित पहुंच आहार देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ लेकिन उनकी जीवन शैली देखकर डर भी लग रहा था और रोमांच भी हो रहा था कितनी कठिन तपस्या थी उन्हें याद कर पर्यावरण की चिंता करना जैन समाज के दृष्टिकोण को रेखांकित करता है मुझे उम्मीद है इस कार्य को और आगे ले जायेंगे एस डी ओ पी विवेक शर्मा ने कहा कि हम लोग देखते रहते हैं सोनू और आपकी कमेटी वाले कितनी सिद्त से सेवा करते हैं काई बार प्रशासन को भी सहयोग मिल जाता है
इस दौरान अतिथियों द्वारा समाधिस्थ वृक्ष रोपण किया गया इस दौरान कमेटी के मनीष सिघई नितिन वज मनोज भैसरवास मनोज जैन सहित अन्य प्रमुख जन भी उपस्थित थे