श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर में बह रही ज्ञान की गंगा।
ललितपुर। तालबेहट के पारसनाथ एवं वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य विद्यासागर महाराज की विनयांजलि एवं गुरू उपकार महामहोत्सव के अवसर पर दिगंबर जैन श्रवण संस्कृति संस्थान सांगानेर (जयपुर) राजस्थान के तत्वाधान और डॉ. आलोक मोदी शास्त्री एवं पं. मुकेश शास्त्री के निर्देशन में आयोजित श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का में ज्ञान की गंगा बह रही है। वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर में पारस भैया बीना एवं अनिकेत भैया रमगढ़ा और पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सौरभ भैया घुवारा एवं अर्चित भैया बड़ागांव के द्वारा शिविर में रत्नकरण्डक श्रावकाचार, इष्टोपदेश, छह ढाला एवं बच्चों को बाल बोध का अध्ययन कराया जा रहा है। उन्होंने सुबह मंत्रोच्चार के मध्य अभिषेक-शांतिधारा की क्रियाएँ संपन्न करायी। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजन विधान किया एवं निर्वाण लाडू चढ़ाकर जैनधर्म के सोलहवें तीर्थंकर भगवान शान्तिनाथ स्वामी का जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक मनाया। सायं को बहु मण्डल वासुपूज्य जिनालय के तत्वाधान में पालना झूला के उपरांत भक्तामर पाठ के साथ 48 दीपक प्रज्वलित कर मंगल आरती की गयी। कार्यक्रम में सकल दिगम्बर जैन समाज का सक्रीय सहयोग रहा। संचालन अनिल कुमार जैन ने किया। अंत में अहिंसा सेवा संगठन के संस्थापक विशाल जैन पवा ने सभी का आभार व्यक्त ने किया।