दुबई | बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर देश विदेश जाकर हनुमान कथा करते हैं. इसी कड़ी में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों इस्लामिक देश दुबई (Dubai) पहुंचे हैं. यहां धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में तीन दिवसीय हनुमान कथा सुनाएंगे. बताया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री हिंदू समुदाय के अनुरोध पर वहां पहुंचे हैं |
वहीं दुबई पहुंचकर बाबा बागेश्वर धाम ने कहा कि ‘हम दुबई आ गए हैं, यह बहुत अद्भूत जगह है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता अद्भूत है. यहां के लोग भी बहुत विनम्र हैं, और बहुत सुरक्षित जगह है. पूरे विश्व में दुबई सबसे ज्यादा सुरक्षित कंट्री है. यहां की एक और सबसे अद्भूत बात ये है कि सभी कल्चर, सभी मजहब स्वाभाविक रूप से समान है. हम हनुमान जी से प्रार्थना करेंगे कि इस राष्ट्र का उत्थान हो, इस राष्ट्र का विश्व में नाम रहे और इस राष्ट्र में शांति बनी रहे’
बता दें बागेश्वर धाम सरकार ने अपनी दुबई यात्रा की पूरी जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर दी थी. इसमें उन्होंने कहा था कि ‘दुबई में होने वाले दरबार और कथा के लिए श्रद्धालुओं से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.दुबई के सभी प्रियजनों आत्मीयजनों को बताते हुए हमें प्रसन्नता है कि हम 22 मई से 26 मई तक दुबई में रहेंगे. पांच दिन की यात्रा रहेगी, जिसमें तीन दिन कथा के रहेंगे. बाकी दो दिन सबको मिलेंगे, सब कुछ निःशुल्क रहेगा. हमारे प्रियजन और बागेश्वर धाम के परिवारजन हमको बुला रहे हैं. आप सबने मिलकर तैयारी की है, आपको अफवाहों से बचना है |’