श्रीमती सुलोचना जैन प्रताप नगर जयपुर के सुयोग्य सुपुत्र श्री मनोज कुमार जैन (अभियंता जे डी ए जयपुर) से हर्षोल्लास के वातावरण में संपूर्ण हुई थी।
वर्तमान समय में आप आर के पुरम एस बी आई बैंक की शाखा प्रबंधक के पद पर अपनी सेवाए समर्पित कर रही है। आपने एक स्नेह भेट में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार को बताया कि इस सम्मान के लिए लिए कड़ी मेहनत लगन और कार्य के प्रति समर्पण और माता पिता , सास ससुर के आशीर्वाद तथा पति एवम बेटी का सहयोग का फल ही है। इस अवसर पर श्रीमति अंजली जैन को सभी परिवारजनों के खूब खूब बधाई दी।हम इनके उज्वल भविष्य की मंगलमय कामना वीर प्रभु से करते है।