रायपुर– तम्बाकू के स्वास्थ्य पर होने वाले हानिकारक दुष्परिणाम और नसे की लत की प्रकृति को समझाने के लिए व इसके बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश से यह आयोजन किया गया
बालको मेडिकल सेंटर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में रायपुर के आठ स्कूलों ने भाग लिया। वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन की चिकित्सा निदेशक डॉ. भावना सिरोही द्वारा छह विजेताओं, प्रत्येक पद पर दो-दो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया व सभी प्रतियोगी बच्चो वि उनके परिजनों से बात की व तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम व इसके बचाओ के बारे में बताया ,
बच्चेदानी के मुँह का कैंसर से बचने
के लिए अब वैक्सीन उपलब्ध हो गई है , जिससे सर्विकल कैंसर से बचा जा सकता है
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में श्रीमती ज्योति अगरवाल चेयरपर्सन वीएमआरएफ, डॉ. रश्मी राय, सलाहकार, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी; श्री अरुणव बनर्जी, प्रमुख – आईटी और डिजिटलीकरण; और सुश्री अरुण ज्योति नायक, सहायक नर्सिंग अधीक्षक उपस्थित रहे
इस प्रतियोगिता में
पहला स्थान:
सुश्री अरिप्रा सिंह, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर
सुश्री जुनेरा फ़िरदौस, ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल, रायपुर
दूसरा स्थान:
सुश्री कुमारी ग्रिन्सी टंडन, किड्स पैराडाइज़ स्कूल, नया रायपुर
सुश्री नारायणी के. माकड़े, ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल, रायपुर
तीसरा स्थान:
सुश्री अन्वेषा साहनी, वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल, रायपुर
सुश्री स्निति मोहंती, रायन इंटरनेशनल स्कूल, रायपुर
ने प्राप्त किया | बालको मेडिकल सेंटर की ओर से सभी विजेताओं को बधाई! इस तरह के कैंसर जागरूकता कैंपेन बीएमसी समय समय पर करता रहता है व एक कैंसर मुक्त समाज बनाने में कार्यरत है |