रायगढ़- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल कि परीक्षाओं मे टॉप 10 पर आने वाले रायगढ़ जिले के होनहारों को आज जिला प्रशासन कि तरफ से सम्मानित किया गया।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, एसपी दिव्यांग पटेल व जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव सहित एसडीएम, डीईओ और शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियो ने जिले के होनहार छात्रों को शुभकामनाए दीं और बच्चों को आगे पढ़ाई जारी रखने हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया।
सीजी बोर्ड परीक्षा परिणाम मे रायगढ़ जिले के कृष ने 12वीं क्लास व जिले की बेटियां करुणा और बबिता ने 10वीं क्लास मे टॉप 10 मे आकर परिवार सहित जिले का नाम भी रोशन किया है। सभी होनहारो को बधाई देने वालो का ताँता लगा है, इसी कड़ी मे आज जिला प्रशासन द्वारा छात्रों के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
जिले के तीनों मेघावी छात्रो से आज कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने मुलाक़ात की। छात्रों को मेडल पहनाकर उन्हें इस उपलब्धि के लिए जिला कलेक्टर ने बधाई दी। छात्रों के परिजन से चर्चा कर कलेक्टर गोयल ने उनकी व्यक्तिगत समस्याओ को सुना व छात्रों की आगे कि पढ़ाई बिना रूकावट जारी रहे इस भरपूर सहयोग करने का आस्वासन परिजनों को दिआ।
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र यादव ने भी मेघावी छात्रों को सम्मानित किआ व उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी। रायगढ़ कलेक्टर ने सरकारी स्कुल के उन सभी शिक्षकों को शाबाशी दी जिनके छात्रो ने आज प्रदेश मे टॉप कर अपने जिले का नाम रोशन किया है।