नई दिल्ली- लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप में यूजर्स को लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं और इसके इंटरफेस में भी कई बदलाव किए गए हैं। बीते दिनों कंपनी ने ऐप इंटरफेस का कलर ब्लू से ग्रीन थीम पर किया है और इसके अलावा आइकन डिजाइन में बदलाव किए गए हैं। अब पता चला है कि यूजर्स को वॉट्सऐप कॉल आने पर सबसे ऊपर टॉप बार में इसकी जानकारी दी जाएगी।
स्क्रीनशॉट में दिखा नया बदलाव
रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स को कॉल करने के बाद कॉलिंग विंडो के अलावा किसी और विंडो या ऐप में स्विच करने पर स्क्रीन के सबसे ऊपर ऑडियो बार दिखाया जाएगा। यहीं से उन्हें माइक को म्यूट करने या फिर कॉल डिस्कनेक्ट करने जैसे विकल्प मिल जाएगा। अभी किसी वॉट्सऐप कॉल को डिस्कनेक्ट करने के लिए वापस वॉट्सऐप ओपेन करना पड़ता है।
प्लेटफॉर्म का मानना है कि इस फीचर के साथ मल्टीटास्टिंग करना आसान हो जाएगा और कॉलिंग के दौरानी भी आसानी से बाकी ऐप्स इस्तेमाल किए जा सकेंगे। हालांकि, यह फीचर अभी केवल बीटा वर्जन में उपलब्ध है और सभी यूजर्स इसे इस्तेमाल नहीं कर सकते।
वॉट्सऐप का नया ऑडियो बार फीचर फिलहाल केवल एंड्रॉयड बीटा वर्जन में मिल रहा है। टेस्टिंग के बाद इस फीचर को महीने के आखिर तक या फिर अगले महीने की शुरुआत में इसका सपोर्ट सभी यूजर्स को स्टेबल वर्जन में मिल सकता है।