कवर्धा– राजनांदगांव लोकसभा चुनाव खत्म होते ही भाजपा के प्रदेश संगठन ने जिले के नेताओं को अन्य क्षेत्रों में चुनाव कार्य में लगा दिया है. कवर्धा के जिला अध्यक्ष अशोक साहू, जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा
और राजेंद्र चंद्रवंशी को रायपुर लोकसभा क्षेत्र के धरसींवा विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तीनों नेता पिछले तीन दिनों से पार्टी नेतृत्व द्वारा सौंपे गए दिशा निर्देश के तहत विधानसभा के तीनों मंडलों में दौरा कर चुनावी कार्यों की रफ्तार से अवगत हो रहे हैं और विभिन्न बैठकों के माध्यम से प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन के टिप्स देते हुए अपने अपने बूथों पे पार्टी के पक्ष में ज्यादा मतदान हेतु प्रेरित कर रहे हैं. इन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान के तहत हर बूथ में 370 वोटों की बढ़ोतरी के संकल्प के साथ कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं. आने वाले 1 मई को हमारे पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी श्री बृजमोहन अग्रवाल के जन्मदिन को भी हर बूथ पे उत्साह के साथ मनाने की योजना बनाकर उसपे भी कार्य प्रारंभ किया गया है. जिस प्रकार कार्यकर्ताओं की मेहनत दिख रही है और लोगों में उत्साह है, उससे ये साफ साफ दिख रहा है कि हमारे लोकप्रिय प्रत्याशी प्रदेश में सर्वाधिक बढ़त के साथ जीत की ओर बढ़ रहे हैं |